×

नहीं बहेंगे इस एक्ट्रेस के अरमां आंसुओं में, बेरोकटोक आ सकेंगी इंडिया

shalini
Published on: 31 May 2016 6:41 AM GMT
नहीं बहेंगे इस एक्ट्रेस के अरमां आंसुओं में, बेरोकटोक आ सकेंगी इंडिया
X

नई दिल्‍ली: पाकिस्तान की इस एक्‍ट्रेस के लिए इंडिया से हर तरह की दूरियां मिटने वाली हैं। पाकिस्‍तान में जन्मी बॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिलेगा, जिससे वह अपनी पूरी लाइफ में कभी भी और कई बार इंडिया से आ जा सकेंगी और उन्हें पुलिस को रिपोर्ट नहीं करना पडेगा।

क्‍या है अधिकारियों का कहना

-गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘तय प्रक्रिया का पालन कर हमने सलमा आगा को ओसीआई कार्ड देने का निर्णय किया है।'

-गृह मंत्रालय द्वारा सलमा को ओसीआई कार्ड देने के डिसीजन के बाद उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

-उन्होंने यह मुलाकात थैंक्‍स बोलने के लिए की।

-अधिकारियों ने कहा कि सलमा ने कुछ दिनों पहले ओसीआई कार्ड के लिए आवेदन दिया था।

-कई पहलुओं पर ध्यान देने के बाद उनके आवेदन को मंजूरी दी गई।

salma agha

कौन है सलमा आगा

-59 वर्षीय कलाकार ब्रिटेन की नागरिक हैं।

-उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में गाना गाया है और ‘निकाह' सहित कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है।

-सलमा को ‘निकाह' में ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए' गाने के लिए 1982 में बेहतरीन पार्श्वगायिका का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।

-सलमा ने कार्ड के लिए आवेदन दिया था ताकि वह बिना रूकावट इंडिया का दौरा कर सकें।

-उन्हें देश में कितने भी समय तक रुकने के लिए पुलिस को सूचित नहीं करना पड़े।

क्‍या है ओसीआई कार्ड

-ओसीआई कार्ड किसी व्यक्ति को फाइनेंसियल और एजुकेशनल फील्ड में अप्रवासी इंडियन के समकक्ष दर्जा देता है।

-लेकिन उन्हें कृषि या पौधारोपण संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं होता।

-नियमों के मुताबिक कोई भी विदेशी नागरिक जो किसी भारतीय नागरिक का बच्चा, पौत्र या प्रपौत्र हो, वह ओसीआई कार्ड के लिए एलिजिबल है।

-ओसीआई कार्ड हासिल करने के लिए कुछ और भी नियम हैं।

और भी हैं इंडिया में ऐसे लोग

-पाकिस्तान के गायक अदनान सामी को जनवरी में इंडिया की नागरिकता दी गई थी।

-इंडिया में जो लोग रोजगार वीजा पर काम कर रहे हैं और रह रहे हैं।

-उनमें कैटरीना कैफ (ब्रिटेन की नागरिक), दीप्ति नवल (अमेरिका की नागरिक) और याना गुप्ता (चेक नागरिक) शामिल हैं।

shalini

shalini

Next Story