×

दिशा ने नहीं, इस एक्ट्रेस ने कई साल पहले तोड़ा है सलमान को किस करने का रिकॉर्ड, SEE VIDEO

एक गाने में दिशा सलमान को किस करते दिखी। जिसके बाद सबने सलमान के नो किस के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कही है कि दिशा पाटनी ने फिल्मों मे सलमान खान के साथ किस कर रिकॉर्ड तोड़ा है।

suman
Published on: 27 April 2019 12:38 PM IST
दिशा ने नहीं, इस एक्ट्रेस ने कई साल पहले तोड़ा है सलमान को किस करने का रिकॉर्ड, SEE VIDEO
X

जयपुर: फिल्म भारत के एक गाने में सलमान खान व दिशा पाटनी की अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। एक गाने में दिशा सलमान को किस करते दिखी। जिसके बाद सबने सलमान के 'नो किस' के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कही है कि दिशा पाटनी ने फिल्मों मे सलमान खान के साथ किस कर रिकॉर्ड तोड़ा है। लेकिन ये बात पूरी तरह सच नहीं है, बता दे कि दिशा से पहले करिश्मा ने सलमान के साथ किसींग सीन किया है ।

1996 में आई फिल्म ' जीत ' के एक गाने में सलमान व करिश्मा किस करते दिखें है। राज कंवर निर्देशित इस फिल्म में करिश्मा सलमान की पत्नी बनी है। माना जाता है कि सलमान खान किसी भी तरह के किसींग सीन व इंटीमेंट सीन से सलमान खान परहेज करते है।

फिल्म भारत ईद पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया है। और इसके गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ रहे है।

suman

suman

Next Story