×

5 करोड़ दो या मंदिर में माफी मांगो… लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Salman Khan: सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है।

Network
Report Network
Published on: 5 Nov 2024 10:10 AM IST (Updated on: 5 Nov 2024 10:32 AM IST)
Salman Khan
X

Salman Khan (Pic: Social Media)

Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। आज मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। दावा किया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो हमारे मंदिर में जाकर मांगी मांगे या पांच करोड़ रूपये दें। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो सलमान खान को जान से मार देंगे। साथ ही यह भी लिखा गया कि हमारा गैंग आज भी सक्रिया है।

पुलिस कर रही धमकी देने वाले की तलाश

बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी बीती रात को हो सकी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात जब ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारी ने इस मैसेज को देखा तब जाकर इस मामले के बारे में पता चल सका। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। जिस नंबर से मैसेज आया है उसे भी ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से दी गई है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी इसी तरह जान से मारने की धमकी मिली थी। साथ ही दो करोड़ रुपये की मांग भी की गई थी।

कई बार मिली धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते दिनों मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली। बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बेहद करीबी थे। मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सलमान के साथ ही उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इन धमकियों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ही लेता नजर आता है। बता दें कि इस वक्त सलमान खान हैदराबाद में रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म सिंकदर की शूटिंग के लिए गए हुए हैं।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story