×

बूढ़े हुए सलमान आया फिल्म 'भारत' का पोस्टर

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होनेवाला है। इससे पहले सलमान खान ने अपने लुक वाला एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह काफी उम्रदराज नजर आ रहे हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 15 April 2019 3:12 PM IST
बूढ़े हुए सलमान आया फिल्म भारत का पोस्टर
X

मुम्बई: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भारत' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

सलमान ने अपने सोशल अकाउंट पर इस पोस्टर की तस्वीर शेयर की है। ट्विटर पर अपना यह पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है, 'इतने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही हैं #Bharat।' यकीनन सलमान का ऐसा उम्रदराज लुक पर्दे पर आपको पहली बार देखने को मिलेगा।

यह भी देखे:नई नहीं है आजम-जयाप्रदा की जुबानी जंग

तस्वीर में सलमान काफी बुजुर्ग लुक में नजर आ रहे। सफेद बाल और सफेद दाढ़ी और मूंछ में सलमान इस तस्वीर में पहचान में भी नहीं आ रहे। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक फ्रेम वाला चश्मा भी लगा रखा है। पोस्टर पर लिखा है, 'एक व्यक्ति और एक देश की जर्नी साथ-साथ' और इस पोस्टर पर 2010 लिखा नजर आ रहा है।

वैसे तो इस तस्वीर में पूरे फ्रेम में सलमान नजर आ रहे हैं, लेकिन गौर से देखेंगे तो कुछ और भी तस्वीरें स्पष्ट नजर आ रही हैं। एक मां की गेद में उनके बच्चे हैं और जैकी श्रॉफ के साथ एक छोटा बच्चा दिख रहा है।

इसके अलावा लोगों की भीड़ की भी तस्वीर नजर आ रही है। ये तस्वीरें अपने आप में किसी कहानी को दर्शा रही हैं। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा है, जो जल्द ही रिलीज़ होनेवाला है।

कटरीना ने पिछले दिनों अपना एक पोस्टर जारी करते हुए यह घोषणा की कि फिल्म का ट्रेलर 10 दिनों बाद रिलीज हो रहा है।

यह भी देखे:गुरुनानक देव के जन्मदिन पर जानिए कुछ अजीब किस्से

'भारत' में सलमान खान लीड रोल में हैं। यह फिल्मल कोरियन वॉर ड्रामा 'ऐन ओड टू माइ फादर' पर बेस्ड है। फिल्म् में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और तबू अहम किरदारों में हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story