×

आखिर क्यों सलमान खान ने दे दी वरुण धवन को ऐसी सलाह, वजह कर दे न आपको भी हैरान?

By
Published on: 6 March 2017 12:58 PM IST
आखिर क्यों सलमान खान ने दे दी वरुण धवन को ऐसी सलाह, वजह कर दे न आपको भी हैरान?
X

salman-khan

मुंबई: ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘जुड़वां-2’ का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। ‘जुड़वां-2’ में वरुण धवन डबल रोल में नजर आएंगे। बता दें कि वरुण धवन की यह फिल्म ‘जुड़वां-2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वां’ का रीमेक है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। लेकिन अपनी ही फिल्म 'जुड़वां' के सीक्वल बनने से पहले इसमें के लीड एक्टर वरुण धवन को सलमान खान ने जो सलाह दी है, वह आपको हैरान कर देगी।

वैसे तो सलमान खान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वरुण धवन को भी वह ऐसे बोल सकते हैं, वह वाकई हैरान कर देने वाला है।

आगे की स्लाइड में देखिए आखिर क्या कहा है सलमान खान ने वरुण धवन से

फिल्म 'जुड़वां' के सीक्वल में सलमान खान का रोल निभाने जा रहे वरुण धवन से खुद सलमान खान ने कहा है कि 'अपने पिता (डायरेक्टर डेविड धवन) की बात सुनो ओवर स्मार्ट बिलकुल मत बनो।' वरुण धवन का कहना है कि साल 1997 में जब फिल्म 'जुड़वां' रिलीज हुई थी, उस टाइम वह बच्चे थे। स्पेशल स्क्रीनिंग के टाइम पर उनसे पहली मुलाक़ात आज भी याद है।

फिल्म ‘जुड़वां-2’ में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं।



Next Story