×

अक्षय-सलमान वर्ल्ड हाईएस्ट पेड टॉप 10 एक्टर्स में शामिल ,इस मैगजीन ने किया लिस्ट जारी

suman
Published on: 23 Aug 2018 5:11 PM IST
अक्षय-सलमान वर्ल्ड हाईएस्ट पेड टॉप 10 एक्टर्स में शामिल ,इस मैगजीन ने किया लिस्ट जारी
X

मुंबई: अक्षय कुमार और सलमान खान मैगजीन फोर्ब्स के वर्ल्ड हाईएस्ट पेड टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हो गए हैं। हाल ही में मैगजीन फोर्ब्स ने वर्ल्ड हाइऐस्ट पेड एक्टर्स 2018 की सूची जारी की है। इसमें शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की सूची में शुमार हो गया है।

फोर्ब्स की वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय 283.5 करोड़ रुपए (4.05 करोड़ डॉलर) सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं जबकि सलमान ने 269.5 करोड़ रुपए (3.85 करोड़ डॉलर) कमाए और 9वें नंबर पर जगह बनाई। वर्ष 2017 के आंकड़ों के अनुसार सलमान खान की सालाना कमाई करीब 37 मिलियन डॉलर थी तो वहीं अक्षय कुमार की सालाना कमाई 35.5 मिलियन डॉलर।

OMGरणबीर ने शादी को कहा-बेकार,ये सुनकर कहीं आलिया ना हो जाए परेशान

वर्ष 2017 में फोर्स की लिस्ट में शाहरुख खान 243 करोड़ रुपए कमाई के साथ आठवें नंबर पर थे, लेकिन इस बार टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए। सूची के अनुसार जॉर्ज क्लूनी-1,673 करोड़ के साथ नंबर वन पर हैं। वहीं ड्वेन जॉनसन 868 करोड़ के साथ दूसरे, रॉबर्ट डाउने जूनियर 567 करोड़ के साथ तीसरे, क्रिस हेमस्वोर्थ के साथ्र 451.5 करोड़ और जैकी चेन 318.5 करोड़ के साथ पांचवे नंबर पर हैं। इसी तरह विल स्मिथ 294 करोड़ के साथ छठे, अक्षय कुमार 283.5 करोड़ के साथ सातवें, एडम सेंडलर 276.5 करोड़ के साथ आठवें, सलमान खान 269.5 करोड़ के साथ नौवें और क्रिस ईवांस 238 करोड़ रुपये के साथ दसवें नंबर पर हैं।



suman

suman

Next Story