TRENDING TAGS :
सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास ने चौंकाया, सलमान का ये राज सबको बताया
मुंबई: बॉलीवुड में सलमान खान की दबंगई तो हर कोई जानता है। सभी जानते हैं कि उनसे पंगा लेने की किसी में भी हिम्मत नहीं है। लेकिन सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान खान के बारे में एक जबदरस्त खुलासा किया है। उनका कहना है कि अभी भी बतौर एक्टर सलमान खान का टैलेंट पूरी तरह से निखारा नहीं जा सका है। वह बताते हैं कि बॉलीवुड ने अभी तक सलमान के टैलेंट को जाना ही नहीं है। अली अब्बास जफर ने कहा कि 'मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिला..' इस फिल्म के दौरान वह सलमान खान को और भी अच्छे से पहचान पाए हैं।
और क्या कहा अली अब्बास जफर ने
-सलमान खान की तारीफ करते हुए डायरेक्टर ने कहा- सलमान खान की एक खास पर्सनालिटी है जो लोगों ने उनके आसपास खड़ा किया है।
-लेकिन एक बार आप उन्हें जान लें, फिर तो उनमें टैलेंट ही टैलेंट है।
-यही उन्हें सबसे बड़ा स्टार बनाता है।
-बता दें कि इससे पहले भी अली अब्बास जफर सलमान के साथ काम कर चुके हैं।
-जफर ने 'मैरीगोल्ड' में सलमान के साथ को-डायरेक्टर के रूप में काम किया था
-इसके साथ ही इन्होंने कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' में भी उन्होंने काम किया है।