×

लूलिया को मिल गया प्रेम रतन धन, दिसंबर मेंं बन सकती हैं दुल्हन

shalini
Published on: 18 May 2016 4:58 PM IST
लूलिया को मिल गया प्रेम रतन धन, दिसंबर मेंं बन सकती हैं दुल्हन
X

मुंबई: लोगों को अपनी शादी की चिंता हो या न हो लेकिन बॉलीवुड के सबसे हॉट कुंवारे सलमान खान की शादी इन दिनों छाई हुई है। फिल्मी दुनिया के गलियारों में यह गपशप जोरों से उबाल मार रही है कि सलमान साल 2016 तक के अंत तक अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से शादी कर लेंगे।

हो चुकी है शादी की डेट भी फिक्स

-एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के परिवारवालों ने वेडिंग डेट को लगभग तय कर लिया है।

-हो सकता है कि सुपरस्‍टार सलमान खान अपने जन्‍मदिन 27 दिसंबर को लूलिया के संग सात फेरे ले लें।

-मीडिया में भी पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि इस साल के आखिरी महीने तक शादी करेंगे।

बिता रहे हैं लूलिया के साथ टाइम

-मीडिया के सूत्रों के अनुसार सलमान आजकल अपनी गर्लफ्रेंड और रोमनियाई टीवी प्रेजेंटर लूलिया वंतूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में बिजी हैं।

-ख़ास बात तो यह है कि सलमान खान की गर्लफ्रेंज लूलिया वंतूर पहले से ही शादीशुदा हैं।

salman khan looliya रिसेप्शन में लूलिया ओर सलमान

प्रीती जिंटा के रिसेप्शन से तेज हुई गॉसिप

-हाल ही में हुए प्रीति जिंटा के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान और लूलिया के एक साथ आने से इस गॉसिप को लोग अब सच मान रहे हैं।

-इन दोनों के साथ आने से सलमान की शादी की अफवाहों को हवा मिल गई।

-लेकिन अगर ये बात सच होती है, तो सलमान के फैंस के लिए 2016 की सबसे बड़ी खुशखबरी होगी।

-वहीं इस शादी को सुनकर ना जाने कितनी लड़कियों के दिल भी टूटेंगे।

salman khan luliya vantur रिसेप्शन में लूलिया ओर सलमान



shalini

shalini

Next Story