×

SULTAN: ईद में छा गई सुल्तान, पहले ही दिन पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा

shalini
Published on: 7 July 2016 4:23 PM IST
SULTAN: ईद में छा गई सुल्तान, पहले ही दिन पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा
X

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे मोस्ट वेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ 6 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जैसा लोगों को इस फिल्म से उम्मीद थी, वह सच साबित हो गई है।

बता दें कि दबंग सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले ही दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रेसलर के रोल में अनुष्का और सलमान खान की केमिष्ट्री खूब पसंद की जा रही है ।

आज ‘ईद’ है और आज के दिन भी सलमान खान के कई फैंस उनकी फिल्म देखने जा सकते हैं, जिससे कमी की उम्मीद बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार सलमान खान की इस फिल्म ने अन्य फिल्मों के मुकाबले पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने रिलीज के पहले दिन 27 करोड़ की कमाई की थी।

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से फिल्म की पहली दिन की कमाई हुई है, उस तरह से फिल्म ‘सुल्तान’ 5 दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। बता दें इस बात की जानकारी ट्रेड अनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके दी है।



shalini

shalini

Next Story