×

नहीं कम हो रहा ‘सुल्तान’ का क्रेज, तेजी से कर रही फिल्म अभी भी कमाई

shalini
Published on: 20 July 2016 12:55 PM IST
नहीं कम हो रहा ‘सुल्तान’ का क्रेज, तेजी से कर रही फिल्म अभी भी कमाई
X

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में छाई हुई है फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन फिर भी लोगों में इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' जल्द ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ने की कगार पर है। असल में फिल्म ‘सुल्तान’ देश के भीतर ही नहीं बाहर भी अच्छी कमाई कर रही है। अभी तक के आंकड़ों को देखा जाए, तो सुल्तान ने सबसे तेजी से 500 करोड़ के कमाई करने का रिकार्ड बनाया है।

यशराज बैनर के तले बनी यह फिल्म रेसलिंग पर बेस्ड है और इस फिल्म में सलमान खान व अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। सलमान इस फिल्म में रेसलर की भूमिका में है। जबकि अनुष्का शर्मा फीमेल रेसलर के रोल में दिखाई दे रही हैं। फिल्म सुल्तान एक रोमांटिक स्पोर्टस ड्रामा फिल्म है। ईद में रिलीज हुई इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा खुद सलमान खान ने फिल्म को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है।



shalini

shalini

Next Story