TRENDING TAGS :
फिल्म सुल्तान का दूसरा सॉन्ग हुआ रिलीज, राहत फतेह अली खान ने दी आवाज
[nextpage title="next" ]
मुंबई: सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का दूसरा सॉन्ग यशराज फिल्म्स और खुद सलमान खान ने फेसबुक पर शेयर किया है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें सुल्तान यानि की सलमान आरफा (अनुष्का) को याद करके उनकी तारीफ कर रहे हैं। सलमान सूट पहने हुए, हाथ में माइक लेकर एक पार्टी में गाना गा रहे हैं। सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री फैंस का काफी पसंद आ रही है। इस सॉन्ग को राहत फतेह अली खान ने गाया है। इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है।
(सुल्तान का नया गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें)
इस फिल्म में सलमान के रोल का नाम सुल्तान हैं तो अनुष्का ने आरफा का किरदार निभाया है। दोनों ही रेसलर के रोल में हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म खास ईद के मौके पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें...छा गया सुल्तान, धूम मचा रहा है ट्रेलर, पढ़िए इसके TOP-8 Best Dialouges
आगे की स्लाइड्स में देखिए, एक्शन और रोमांस से भरपूर सुल्तान का ट्रेलर...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]