TRENDING TAGS :
Salman Khan और Atlee Movie की मूवी हुई बंद वजह बने रजनीकांत और कमल हासन
Salman Khan Atlee Movie Sheleved: सलमान खान और एटली की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को लगी निराशा हाथ शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में गई फिल्म
Salman Khan Atlee Movie Update: पिछले एक सालों से सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है कि जवान मूवी के डायरेक्टर सलमान खान के साथ एक बड़ी बजट वाली फिल्म करने जा रहे हैं। जिसके बारे में खुद एटली भी बता चुके हैं। लेकिन अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब एटली सलमान खान के साथ फिल्म नहीं करेंगे। बल्कि Salman Khan की जगह Altee ने Allu Arjun को कास्ट करने का विचार बनाया है। तो वहीं ऐसी भी खबरें थी कि एटली और सलमान खान की फिल्म के बंद होने की वजह बजट थी। लेकिन अब जाकर एटली और सलमान खान की फिल्म क्यों बंद हुई इसकी वजह पता चल गयी है।
सलमान खान और एटली की मूवी क्यों हुई बंद (Salman Khan Atlee Movie Shelved Reason)-
सलमान खान और एटली की फिल्म को लेकर लगातार अपडेट आती रहती थी। तो वहीं खबरें तो यहाँ तक आ गई थी कि फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी। लेकिन अब जाकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लगी है कि Atlee सलमान खान के साथ फिल्म नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण सलमान खान (Salman Khan) और एटली (Atlee) की मूवी का इंतजार कर रहे फैंस का दिल टूट गया है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के साथ A6 को हमेशा दो हीरो प्रोजेक्ट के रूप में प्लान किया या था और इसका उद्देश्य 650 करोड़ रूपए के विशाल बजट को सही ठहराने के लिए उत्तर और दक्षिण से दो शीर्ष नामों को शामिल करना था। सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी। एटली और सन पिक्चर्स को भरोषा था कि वे कमल हासन या रजनीकांत में से किसी एक को फिल्म में ले लेंगे। तमिल सिनेमा के दोनों दिग्गजों के साथ बातचीत 6 महीने से ज्यादा समय तक चलती रही लेकिन कई कारणों से बात नहीं बन पाई।
जबकि कमल हासन फिल्म में सलमान खान के पिता की भूमिका निभाने को लेकर निश्चित नहीं थे रजनीकांत 2026 की शुरूआत तक कुली और जेलर 2 की शूटिंग के लिए प्रतिबद्ध है। वह जेलर 2 के बाद एक और प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने की कगार पर है। जिसका मतलब है कि उनकी तारीखें 2026 तक ब्लॉक हैं। दोनों बातचीत विफल होने के बाद एटली और सन पिक्चर्स हर जगह विकल्प लाश रहे थे लेकिन उन्हें कोई आदर्श प्रतिस्थापन नहीं मिल सका। रजनीकांत या कमल हासन वे किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करना चाहते थे जो स्थानीय भाषा से उसकी मार्केट वैल्यू वाले सीनियर सुपरस्टार के विकल्प सीमित थे।
चूंकि 2 हीरो की कास्टिंग मुश्किल हो रही थी इसलिए निर्माताओं ने स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव करके इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास किया है। सूत्र ने निष्कर्ष निकाला है कि समानांतर मुख्य भूमिका निभाने के लिए स्लीवेस्टर स्टेलोन से बातचीत शुरू की गई थी। लेकिन वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी। टीम अभी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय नामों को कास्ट करने के विकल्प तलाश रही है और अनुबंधों की जटिलताओं और अन्य बाधाओं के कारण प्रक्रिया में सामान्य से अधिक समय लगेगा।