×

Atlee 6 Movie: एटली के साथ नहीं करेंगे सलमान खान फिल्म, उनकी जगह इस एक्टर की होगी एंट्री

Salman Khan Atlee Movie Shelved: सलमान खान और एटली की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के बुरी खबर, अब नहीं बनेगी फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 11 Feb 2025 5:24 PM IST
Salman Khan Atlee Movie Update
X

Salman Khan Atlee Movie A6 Shelved (Image Credit-Social Media)

Salman Khan Atlee Movie Update: शाहरूख खान के बाद एटली सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. तो वहीं कुछ समय पहले ऐसी भी खबर आई थी कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक बार फिर से सिंकदर की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। इससे पहले सलमान खान एटली (Atlee 6 Movie) की फिल्म बेबी जॉन में कैमियो कर चुके हैं। फिल्म के बजट और कहानी पर कल अपडेट आया था। तो वहीं अब ऐसी खबर आ रही हैं कि एटली की फिल्म ए6 में सलमान खान नहीं नजर आएंगे।

सलमान खान एटली की फिल्म में नहीं करेंग काम (Salman Khan Atlee Movie Shelved)-

सलमान खान (Salman Khan) इस समय सिंकदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। तो वहीं सिंकदर फिल्म की शूटिंग के साथ ही साथ सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्मों पर हर रोज अपडेट आता रहता है। इस समय लगातार सुर्खियों में सलमान खान और एटली की फिल्म ए6 बनी हुई है। हर रोज फिल्म पर अपडेट आता रहा है। तो वहीं हालहि में फिल्मी स्टेट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार समलान खान और एटली की फिल्म ए6 (A6 Movie) अब नहीं बनेगी।


तो वहीं सलमान खान की जगह अब अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा रजनीकांत और कमल हसन के नाम पर भी लगातार चर्चाऐं हो रही हैं। लेकिन अभी तक इन खबरों को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए अभी ये कहना गलत होगा कि सलमान खान के साथ एटली फिल्म में काम नहीं करेंगे।

इस फिल्म को एटली खुद ही डायरेक्टर करने वाले हैं। फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं और 2026 की गर्मियों तक फ्लोर पर आ जाएगी। इस फिल्म को खुद एटली ही डायरेक्ट करने वाले हैं। तो वहीं एक फिल्म में एटली ने कन्फर्म किया था कि वह ऐसी फिल्म बना रहे हैं। जो सलमान खान के फैंस को प्राउड फील करवाएगी। तो वहीं एटली6 को 500 करोड़ रूपए के लिए विशाल बजट पर बनाया जाएगा क्योंकि निर्देशक अपनी अगली फिल्म में एक अलग और अनोखी दुनिया बनाने की योजना बना रहे हैं। ए6 पुनर्जन्म एलिमेंट्स के साथ एक पीरियड ड्रामा है और एटली इस फिल्म के साथ एक ऐसी दुनिया बनाने की योजना बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story