×

सलमान एक बार फिर मुसीबत में, इस बार बीइंग ह्यूमन है निशाने पर

suman
Published on: 15 Feb 2018 8:55 AM GMT
सलमान एक बार फिर मुसीबत में, इस बार बीइंग ह्यूमन है निशाने पर
X

मुंबई: सलमान खान सोशल वर्क करने के लिए भी लगातार चर्चा में रहते हैं। ये तो सब जानते है कि सलमान ने 2007 में एक एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना की थी लेकिन अब इस एनजीओ पर गंभीर आरोप लगे हैं। सलमान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन बीएमसी के निशाने पर हैं और एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। बीइंग ह्यूमन पर आरोप है कि उसने बीएमसी के साथ वादा खिलाफी की है जिसके बाद बीएमसी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।

यह पढ़ें...करण ने खोला राज, फराह ने DDLJ के गानों को कोरियोग्राफ करने से किया था मना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को बांद्रा इलाके में डायलसिस यूनिट लगाने थे, जिससे गरीबों को सस्ते इलाज की सुविधा मिले , लेकिन एनजीओ ने इन यूनिट्स को नहीं लगाया। बीएमसी के अस्पतालों में डायलसिस कराने का खर्च 350 रुपए आता है। इसको कम करने के लिए बीएमसी ने दूसरे एनजीओ से भी सेवा लेने का टेंडर निकाला था जिसमें बीइंग ह्यूमन ने भी आवेदन किया था। सलमान के फाउंडेशन ने डायलसिस की लागत 339.25 रुपए ऑफर की थी लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। दिसंबर 2016 में बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी के तहत 199 डायलसिस यूनिट लगाने का प्रोजेक्ट बनाया था। जिसमें से 24 यूनिट बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को पाली हिल इलाके में लगाने थे।

suman

suman

Next Story