×

देखें VIDEO, कौन आया है सलमान के पड़ोस में, जिसे कह रहे हैं चांद का टुकड़ा

suman
Published on: 18 Sept 2017 11:37 AM IST
देखें VIDEO, कौन आया है सलमान के पड़ोस में, जिसे कह रहे हैं चांद का टुकड़ा
X

मुंबई: ‘बिग बॉस 11’ 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस शो का प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। प्रोमो में सलमान खान सुपरहिट गाना मेरे सामने वाली खिड़की में गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान किशोर दा के अंदाज में दिख रहे हैं। इस प्रोमो में सलमान ने पुराने गाने की ही तरह धोती कुर्ता भी पहना हुआ है।‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन पड़ोसी थीम पर आधारित होगा, यही वजह है कि इसके प्रमोशन के लिए इस गाने को ही चुना गया है।

यह भी पढ़ें...करोड़ों की कमाई करने वाले इस एक्टर के पिता ने होटलों में प्लेट धोकर किया था गुजारा

यह भी पढ़ें...CONFORM:अर्जुन-अनिल की हिट जोड़ी के बाद, अब करेंगे साथ में बाप-बेटे फिल्म



suman

suman

Next Story