×

खुद को सलमान खान का बॉडीगार्ड बताने वाले शख्स ने की चचेरी बहन से छेड़छाड़, भेजा गया जेल

By
Published on: 30 April 2017 9:04 AM IST
खुद को सलमान खान का बॉडीगार्ड बताने वाले शख्स ने की चचेरी बहन से छेड़छाड़, भेजा गया जेल
X

मुरादाबाद: कभी खुद को फिल्म एक्टर सलमान खान का, तो कभी मुंबई के चैयरमेन (मराठी) युसूफ ओबरानी का बॉडीगार्ड (बाउंसर) बताने वाले अनस को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पिरगेब मोहल्ले का रहने वाला अनस मुंबई के रॉयल्टी क्लब में नौकरी करता है, जहां से मुंबई के पब सेलिब्रिटी, राजनेताओं और मुंबई में होने वाले इवेंट में बाउंसर भेजे जाते हैं।

यह ही पूरा मामला

-अनस 23 अप्रैल को छुट्टी लेकर मुरादाबाद अपने परिवार वालों से मिलने आया था, जिसको 30 तारीख को मुंबई वापस जाना था।

-बता दें कि अनस के घर के पास उसके चाचा का घर है

-अनस की नाबालिग चचेरी बहन साईवा नूर ने रात ढाई बजे डायल 100 को सूचना दी कि उसके साथ घर में घुसकर अनस ने छेड़छाड़ की।

-विरोध करने पर उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने अनस को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है छेड़छाड़ आरोपी अनस का

खुद को सलमान खान का बॉडीगार्ड बताने वाले शख्स ने की चचेरी बहन से छेड़छाड़, भेजा गया जेल

-आरोपी अनस की माने तो वह डेढ़-दो साल से सलमान खान का बाउंसर है।

-इस पूरे मामले में आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।



Next Story