×

Shera Net Worth: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की नेट वर्थ और वेतन सुन उड़ जायेंगे होश

Salman Khan Bodyguard Shera Net Worth: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा जीते हैं लग्जरी लाइफ, नेट वर्थ के मामले में देते हैं बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 30 Aug 2024 6:43 PM IST
Salman Khan Bodyguard Shera Net Worth And Salary
X

Salman Khan Bodyguard Shera Net Worth And Salary 

Salman Khan Bodyguard Shera Net Worth: सलमान खान(Salman Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, वो जितना फेमस हैं उनसे जुड़े लोग भी उतने ही फेमस हो जाते हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड का नाम आता है तो सबसे पहले शेरा का नाम आता है। शेरा सलमान खान के साथ हमेशा हर एक इवेंट फंक्शन और हर जगह नजर आता है।या फिर सलमान खान शेरा को अपने परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करते हैं।जब सलमान खान के घर पर हमला हुआ तो उस वक्त शेरा ने कहा था कोई भी हमला भाई से पहले मेरे से होकर जाएगा। सलमान खान शेरा (Salman Khan Bodyguard Shera)का बहुत ध्यान देते हैं, और वो यहीं नहीं शेरा को सबसे ज्यादा सैलरी भी मिलती है बाकी बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड की तुलना में,चलिए जानते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की नेट वर्थ (Shera Net Worth) और सैलरी के बारे में

शेरा ने खरीदी नई रेंज रोवर (Shera Bought New Range Rover)-

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने आज नई रेंज रोवर कार खरीदी है। जिसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपए (Shera Car Price) है। कार की तस्वीर शेरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है।

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी (Salman Khan Bodyguard Shera Salary)-

सलमान खान के बॉडीगार्ड के रूप में शेरा को 25 साल से ज्यादा का समय हो गया है। सलमान के बॉडीगार्ड के तौर पर अपनी सेवाओं के लिए उन्हें लगभग 15 लाख रुपये (Shera Salary) का आकर्षक मासिक वेतन मिलता है.

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की आय (Salman Khan Bodyguard Shera Income)-

शेरा केवल सलमान खान के बॉडीगार्ड ही नहीं हैं।वह टाइगर सिक्योरिटी सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ हैं, जो मनोरंजन उद्योग में हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स को सुरक्षा प्रदान करता है।

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कुल संपत्ति (Salman Khan Bodyguard Shera Net Worth In Hindi)-

यदी हम सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कुल प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये (Shera Net Worth In Rupees) के करीब हैं.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story