×

Shera Son: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को देख नेटिज़न्स ने कहा भोपा

Who is Salman Khan Bodyguard Shera Son: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को दिवाली पार्टी में देख कर नेटिज़न्स ने किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 28 Oct 2024 1:03 PM IST (Updated on: 28 Oct 2024 1:11 PM IST)
Salman Khan Bodyguard Shera Son Abir Singh
X

Who is Salman Khan Bodyguard Shera Son

Salman Khan Bodyguard Shera Son: सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा के बारे में कौन नहीं जानता है. शेरा बॉलीवुड में सभी एक्टर्स के बॉडीगार्ड से ज्यादा लाइमलाइट में रहते है। शेरा के बारे में तो आप सभी जानते हैं। लेकिन आज हम सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बारे में नहीं बल्की उनके बेटे के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो की हाल ही में दिवाली पार्टी में अपने पिता शेरा के साथ स्पॉट हुए हैं. शेरा के बेटे(Shera Son) को देखकर नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर जामकर ट्रोल किया है।

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का बेटा कौन है? (Who is Salman Khan Bodyguard Shera Son)-

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लंबे समय से बॉडीगार्ड रहे गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा(Shera) इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा बन गए हैं। सलमान खान जहां भी जाते हैं उनके साथ शेरा हमेशा रहते हैं। शेरा का एक बेटा भी है जिसका नाम अबीर सिंह(Salman Khan Bodyguard Shera Son) है। वो अक्सर पिता के साथ बॉलीवुड की पार्टी का हिस्सा बनते रहते हैं।अब जाकर एक बार फिर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर सिंह(Abir Singh) बॉलीवुड की दिवाली पार्टी में शामिल हुए हैं।

अबीर सिंह के पापा शेरा के साथ ही उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। शेरा के बेटे अबीर सिंह(Abir Singh ) का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया। नेटिज़न्स ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर ने अबीर सिंह को देख कर लिखा है कि इससे अच्छा तो शेरा लगता है।वही दूसरे यूजर ने लिखा की शेरा का बेटा आश्रम का भोपा पंडित लग रहा है।

Salman Khan ने अबीर को एक फिल्म में लॉन्च करने के लिए निर्देशक सतीश कौशिक से भी संपर्क किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रिप्ट और नैरेशन पूरा हो चुका है और फिल्म कब रिलीज होगी और क्या नाम(Shera Son Movie)होगा अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story