×

अब सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने दिखाई दबंगई, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

By
Published on: 26 Oct 2016 4:37 PM IST
अब सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने दिखाई दबंगई, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
X

शेरा

मुबंई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ-साथ अब उनका बॉडीगार्ड शेरा भी दबंगई दिखाने लगा है। जी हां, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। शेरा के खिलाफ एक शख्स ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शेरा ने एक शख्स को पहले पीटा और फिर उसकी सर्वाइकल बोन तोड़नकर उसे बदूंक दिखाकर धमकाने लगा। यहीं नही शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि शेरा ने उसकी गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी है।

आगे की स्लाइड में जानिए शेरा खान से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

शेरा

-बता दें कि इस मुंबई पुलिस टीम सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से पूछताछ करेगी।

-गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा 17 साल से सलमान की हिफाजत कर रहे हैं।

-सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा को एक बॉडीगार्ड नही बल्की उन्हें अपने परिवार का एक सदस्य मानते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए शेरा से जुड़ी और भी खास बातें

shera1

-सलमान से पहले शेरा हॉलीवुड के स्टार्स को सुरक्षा देते थे।

-सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा लेने पहुंच जाते हैं।

-गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके हैं।



Next Story