×

सलमान नहीं छुपा पाए दोस्त रजत के जाने का गम, रो पड़े शोकसभा में

shalini
Published on: 1 Aug 2016 1:05 PM IST
सलमान नहीं छुपा पाए दोस्त रजत के जाने का गम, रो पड़े शोकसभा में
X

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और सूरज बड़जात्या के कजिन भाई रजत बड़जात्या का हाल ही में निधन हो गया है। उनकी शोकसभा में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस शोकसभा में राजश्री प्रोडक्शन में काम कर चुके दबंग यानी की सलमान खान भी पहुंचे। प्रार्थना सभा में एक्टर सलमान खान इस कदर भावुक हो गए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए।

salman-khan

कैंसर से जूझ रहे थे रजत बड़जात्या

बता दें कि एक्टर सलमान खान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम जमाने में बड़जात्या फैमिली का बहुत बड़ा हाथ है। इसी के प्रोडक्शन तले बनी फिल्में ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ से सलमान को खासी कामयाबी मिली। रजत बड़जात्या राजश्री प्रोडक्शन के एमडी और सीईओ थे और वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

salman-khan1

ट्विटर पर सलमान ने दी रजत को श्रद्धांजलि

-बता दें कि सलमान खान ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

-सलमान ने उनके निधन पर रजत के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘भगवान मेरे भाई रजत बड़जात्या की आत्मा को शांति दे।’



shalini

shalini

Next Story