×

फिर सुर्खियों में आया खान परिवार, सलमान खान की एक्स भाभी ने दिया बड़ा बयान

Sohail Khan Ex-Wife Seema Sajdeh: सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह ने अपने तलाक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 1 Nov 2023 9:10 AM IST
Sohail Khan Ex-Wife Seema Sajdeh
X

Sohail Khan Ex-Wife Seema Sajdeh (Image Credit: Social Media)

Sohail Khan Ex-Wife Seema Sajdeh: सलमान खान आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं और इसी तरह उनका परिवार भी काफी चर्चा में रहता है। फिर चाहे वो उनके भाई का तलाक हो या फिर उनके पिता सलीम खान का कोई बयान। अब एक बार फिर खान परिवार सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, सलमान खान के भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह अपने और सोहेल के तलाक को लेकर एक बयान दिया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आइए आपको बताते हैं सीमा ने क्या कहा है?

क्यों हुआ था सीमा-सोहेल का तलाक?

दरअसल, जब सोहेल खान और सीमा सजदेह के डिवोर्स की खबर सामने आई थी, तो फैसं काफी शॉक्ड थे और डिवार्स के बाद सीमा पर यह आरोप भी लगा था कि उन्होंने खान परिवार का नाम इस्तेमाल किया और जब जरूरत नहीं रह गई थी, तो तलाक कर लिया। वहीं अब इस दावे पर सीमा ने रिएक्ट किया है। सीमा ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने डिवोर्स पर बात की है। सीमा ने कहा;

''डोवोर्स के बाद मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए। सोशल मीडिया पर कहा गया कि मैंने परिवार का इस्तेमाल किया और जब मुझे लगा कि अब मुझे सोहेल की जरूरत नहीं है, तो मैंने अलग होने का फैसला लिया। इसके अलावा कुछ लोगों ने तो और महिलाओं के शामिल होने के भी बात कही, लेकिन ऐसा नहीं था। दरअसल, पिछले कुछ सालों में मेरे और सोहेल के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। हम दोनों ही खुश नहीं थे।''

सीमा ने बेटे के लिए लिया था तलाक का फैसला

इसी इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि उन्हें अपनी शादी या अपने बेटे निर्वाण में से किसी एक को चुनना था, तो उन्होंने अपने बेटे को चुना। सीमा ने बताया कि उनके बेटे की हालत ठीक नहीं थी और वो कमजोर हो रहा था। सीमा ने बताया;

''ये करना बहुत जरूरी था। हमारे बीच कई सालों से कुछ भी ठीक नहीं था। यहां तक कि जब हमारा तलाक हुआ था, तो वो भी सिर्फ एक पेपरवर्क था, क्योंकि दूरियां तो हमारे बीच पहले ही आ चुकी थी और इन सब का असर हमारे बच्चे पर पड़ रहा था।''

शादी के 24 साल बाद लिया था सीमा-सोहेल ने तलाक

बता दें कि सीमा सजदेह और सोहेल खान ने साल 1998 में शादी की थी। दोनों की ये शादी 24 साल तक चली। इस शादी से उन्हें निर्वाण नाम का एक बेटा है। इसके अलावा दूसरे बेटे का नाम योहान है, जो सेरोगेसी से साल 2011 में हुआ था। बता दें कि इन दिनो सोहेल खान अब अपने भाई सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ सीमा सजदेह की बात करें, तो वे एक फैशन डिजाइनर हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story