×

Salman Khan Cameo Video: बेबी जॉन से सलमान खान का कैमियो वीडियो इंटरनेट पर हुआ लीक, पूरा वीडियो देखें यहां

Salman Khan Cameo Video: सलमान खान के कैमियो का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Dec 2024 11:54 AM IST
Salman Khan Cameo Video
X

Salman Khan Cameo Video

Salman Khan Cameo Video Viral: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का जलवा अक्सर बरकरार रहता है, जी हां! वे आए दिन फैंस के बीच चर्चा में बनें रहते हैं। बता दें कि 27 दिसंबर यानी कि कल सलमान खान अपना 58 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, इस वजह से वे और अधिक सुर्खियों में बनें हुए हैं। वहीं सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन में अपना स्पेशल अपीरियंस देते नजर आए, बेबी जॉन में सलमान खान का एक्शन अंदाज देखते बन रहा है। वहीं अब सलमान खान के कैमियो का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

सलमान खान बेबी जॉन कैमियो वीडियो (Salman Khan Cameo Video From Baby John)

वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जी हां! वरुण धवन का फिल्म में एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है, खास तौर पर उनके एक्शन अवतार की दर्शक जमकर तारीफ कर रहें। वहीं यह फिल्म इसलिए भी और अधिक सुर्खियों में बनीं हुई है, क्योंकि इसमें सलमान खान का कैमियो है, सोशल मीडिया पर सलमान खान के कैमियो की दर्शक जमकर प्रशंसा कर रहें हैं, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें सलमान खान की एंट्री होते ही, दशक खूब सीटियां मार रहें हैं, वहीं अब इंटरनेट पर सलमान खान के कैमियो का पूरा का पूरा वीडियो भी लीक हो गया है।


सलमान खान के कैमियो का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक जमकर एंजॉय कर रहें हैं। सलमान खान बेहद ग्रैंड एंट्री कर रहें हैं, जी हां! आते ही सलमान खान तोड़ फोड़ करना शुरू कर देते हैं, वे गुंडों की जमकर धुलाई कर रहें हैं, उनका एक्शन देख तो आप भी सीटियां और तालियां मार पड़ेंगे। सलमान खान का स्वैग देखते बन रहा है। यहां देखें सलमान खान का पूरा वीडियो -

बेबी जॉन फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Baby John First Day Box Office Collections)

वरुण धवन की बेबी जॉन ने पहले दिन 12 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है, बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिक गब्बी, राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार हैं। फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हुई है, जिसे Atlee ने प्रोड्यूस किया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story