×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 15 के लिए सलामन खान ले रहे इतनी फीस, जान कर उड़ जाएंगे होश

Bigg Boss 15 : सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपये ले रहे हैं। 14 हफ़्तों के लिए चलने वाले शो के लिए सलमान खान काफी भारी फीस चार्ज कर रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 19 Sept 2021 9:18 AM IST
Bigg Boss 15 के लिए सलामन खान ले रहे इतनी फीस, जान कर उड़ जाएंगे होश
X

Bigg Boss 15: छोटे पर्दे का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) को सलमान खान (Salman Khan) पिछले 11 सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। दर्शकों को भी सलामन खान का बिग बॉस शो होस्ट करना पसंद आता है। इस साल बाकी सभी सीजन से कुछ हटकर रहा 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) । इस साल OTT प्लेटफार्म (OTT Platform) पर पहले शो को दिखाया जा रहा है, जिसे करण जोहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। वही अब छोटे पर्दे पर सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस 15 के साथ लौट रहे हैं। इन दिनों सलमान खान की फीस को लेकर काफी चर्चा सुनने को मिली।

खबरों की माने तो सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपये ले रहे हैं। 14 हफ़्तों के लिए चलने वाले शो के लिए सलमान खान काफी भारी फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, सलमान खान की तरफ से अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है, ना ही बिग बॉस 15 के मेकर्स ने इसपर अभी तक कुछ भी कहां है।

सलामन से पहले इन सभी ने किया शो होस्ट

बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) से हम सभी सलमान खान को होस्ट करते देख रहे हैं। लेकिन बता दें, इस शो के पहले सीजन के होस्ट एक्टर अरशद वारसी (Bigg Boss host Arshad Warsi) रहे थे। बिग बॉस सीजन 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट (Bigg Boss 2 host Shilpa Shetty) किया था, जबकि इसके तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट (Bigg Boss 3 host Amitabh Bachchan) किया। जिसके चौथे सीजन से अबतक सलमान खान को लोग देखना पसंद कर रहे हैं । इस शो में कंटेस्टेंट के साथ सलामन खान का कनेक्शन ख़ास रहा है। वो शो के दौरान घरवालों के साथ मजाक-मस्ती, गलतियों पर उन्हें फटकार लगाना , टांग खिंचाई सभी चीज़े करते हैं। जिसे दर्शक भी देखना पसंद करते हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story