×

VIDEO: चुटकियों में होगी सलमान से मुलाकात, बस अपनाएं ये छोटी सी TRICK...

Charu Khare
Published on: 19 March 2018 11:46 AM IST
VIDEO: चुटकियों में होगी सलमान से मुलाकात, बस अपनाएं ये छोटी सी TRICK...
X

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से भला कौन नहीं मिलना चाहता, लेकिन अफ़सोस ये मौका कुछ खुशनसीब लोगों को ही नसीब होता है, लेकिन अब शायद जल्द ही आप भी उन कुछ चुनिंदा लोगों में शुमार होने वाले हैं। जी हां। दरअसल, शो ‘दस का दम’ के साथ सलमान खान एक बार फिर से सोनी टीवी पर वापसी कर रहे हैं।

सलमान खान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी। इस वीडियो में सलमान अपने और फैन्स के बीच की दूरी को मिटाने की बात करते हुए भी नजर आ रहे है।

Image result for salman khan

इस वीडियो में सलमान अपने दर्शकों से पूछ रहे हैं, ‘कितने प्रतिशत भारतीय ऐप से चैटिंग और सेटिंग करते हैं? कितने प्रतिशत भारतीय ऐप देखकर सब्जी बनाते हैं और टैक्सी बुलाते हैं? आखिर में सलमान कहते हैं कि यदि हर चीज के लिए ऐप है तो आपके और मेरे बीच गैप क्यों है? प्रोमो में सलमान अपने फैन्स को Sony Liv ऐप डाउनलोड कर उनके साथ 'दस का दम' खेलने के लिए न्यौता दे रहे हैं।

बता दें कि, इस प्रोमो से पहले भी सलमान अपने फैन्स से मजाकिया अंदाज में पूछ चुके है कि, मैं कब वापस आ रहा हूँ, मैं कहाँ वापस आ रहा हूँ, मैं क्यों आ रहा हूँ।

Image result for salman khanफ़िलहाल इस वक्त सलमान अपनी अपकमिंग मूवी रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकलीन फ़र्नाडिस, डेजी शाह व बॉबी देओल भी नजर आएंगे।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story