TRENDING TAGS :
Tiger 4: जल्द शुरू होगी 'टाइगर 4' की शूटिंग, जानें कब होगी रिलीज फिल्म
Salman Khan Confirm Tiger 4: सलमान खान और कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है। इस बीच फिल्म के चौथे पार्ट को भी कंफर्म कर दिया गया है।
Salman Khan Confirm Tiger 4: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 220 करोड़ के पार पहुंच चुका है। इस बीच सलमान खान ने फिल्म के चौथे पार्ट को भी कंफर्म कर दिया है यानी बहुत जल्द सिनेमाघरों में 'टाइगर 4' भी रिलीज होगी। आइए आपको फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स बताते हैं।
सलमान खान ने कंफर्म की 'टाइगर 4'
दरअसल, सलमान और कैटरीना रविवार को 'आईसीसी विश्व कप 2023' फाइनल के दौरान अपनी लेटेस्ट रिलीज टाइगर 3 का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान कैटरीना ने क्रिकेटर विराट कोहली के खेल के प्रति डेडीकेशन और जुनून की तारीफ की थी। कैटरीना ने कहा था- "विराट ने जब आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक के सफर और ग्राफ को देखिए।" इसके बाद सलमान ने कहते हैं- ''आपने टाइगर 1 से लेकर टाइगर 3 भी देखी ना और वह भी 57 पर। अब 60 पर टाइगर 4 का इंतजार करें।" सलमान खान की इस बात से ये तो कंफर्म हो गया है कि मेकर्स 'टाइगर 4' की तैयारी में है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है।
'टाइगर 3' कर रही धुंआधार कमाई
अब अगर बात करें, 'टाइगर 3' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ये फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 44.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी और तब से ये फिल्म धुंआधार कलेक्शन कर रही है। हालांकि, इस बीच फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई है। दरअसल, ये गिरावट भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच की वजह से देखी गई क्योंकि रविवार को पूरे भारत की नजर वर्ल्ड कप 2023 के मैच पर थी, जिस वजह से फिल्म ने 10.25 करोड़ ही कमाई की। इसी के साथ ‘टाइगर 3’ की आठ दिनो की कुल कमाई अब 229.65 करोड़ रुपए हो गई है।
विलेन के रोल में पहली बार दिखे इमरान हाश्मी
बताते चले कि ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की ये पांचवीं फिल्म है। ‘टाइगर 3’ में सलमान खान ने एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया का किरदार फिर से दोहराया है। वहीं इमरान हाशमी ने फिल्म में विलेन का रोल निभाकर हर किसी को सरप्राइज कर दिया है, क्योंकि अब तक उन्हें केवल रोमांटिक फिल्मों में ही देखा गया था। सलमान, कैटरीना और इमरान के अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कई कलाकार अहम रोल में थे।