×

PHOTOS: सानिया मिर्जा की बहन की संगीत सेरेमनी में पहुंचे दबंग, कुछ यूं लगाए ठुमके

By
Published on: 18 Nov 2016 3:50 PM IST
PHOTOS: सानिया मिर्जा की बहन की संगीत सेरेमनी में पहुंचे दबंग, कुछ यूं लगाए ठुमके
X

anam-mirza1

नई दिल्ली: शादी के संगीत का माहौल हो और डांस न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन जरा सोचिए कि संगीत के ठुमकों के बीच बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान भी दो-चार ठुमके लगा दें, तो रौनक कुछ और ही होगी।

जी हां, ऐसा ही देखने को मिला हाल ही में सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की संगीत सेरेमनी के मौके पर। जहां बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों ने अपनी शिरकत से चार चांद लगा दिए। खास बात तो यह रही कि इस खुशी के माहौल में दबंग सलमान खान ने भी जमकर ठुमके लगाए।

आगे की स्लाइड में देखिए अनाम मिर्जा की शादी में कौन-कौन से सितारे पहुंचे

anam-mirza2

बता दें कि अनम मिर्जा, टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की बहन हैं। उनकी संगीत सेरेमनी में उन्होंने जमकर ठुमके लगाए खास बात यह रही कि इस सेरेमनी की रौनक बढ़ाने के लिए तमाम बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहे। उनके साथ साउथ के स्टार राम चरन सहित सलमान खान भी मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड में देखिए अनम मिर्जा की फैमिली फोटो

anam-mirza8

बता दें कि सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा का निकाह अकबर राशिद से हो रहा है। अकबर राशिद हैदराबाद के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। अनम और अकबर का निकाह 19 नवंबर को हैदराबाद में होगा।

आगे की स्लाइड में देखिए परिणीति के किस लुक पर फ़िदा हुए लोग

anam-mirza6

इस मौके पर बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा ने भी लाइट कलर की ड्रेस में पहुंचकर सबका ध्यान अट्रैक्ट किया वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए सानिया मिर्जा की बहन अनम के साथ तस्वीर

anam-mirza4

आगे की स्लाइड में देखिए पति शोएब के साथ सानिया मिर्जा का क्यूट लुक

anam-mirza9

आगे की स्लाइड में देखिए फराह खान और अनम की तस्वीर

anam-mirza7

आगे की स्लाइड में देखिए अर्जुन कपूर की मस्ती

anam-mirza10



Next Story