×

Salman Bodyguard Video 25 साल से हैं शेरा सलमान के साथ बोले नहीं आने दूंगा कोई भी आंच

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने कहा कि मालिक का मतलब होता है गुरु सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं। जब तक जिंदा हूं भाई के साथ रहूंगा।

Anushi Gupta
Written By Anushi Gupta
Published on: 7 Jun 2022 7:46 AM IST (Updated on: 22 Aug 2022 12:16 PM IST)
X

Salman Khan Bodyguard Shera

Salman Khan Bodyguard Shera: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Actor Salman Khan) को हाल ही

में जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि सलमान खान के साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा (Actor Salman

Khan Bodyguard Shera) जब तक है तब तक सल्लू भाई को कोई छू तक नहीं सकता है। बॉलीवुड के दबंग यानी

कि सलमान खान तो सभी के पसंदीदा हैं लेकिन सलमान के बॉडीगार्ड शेरा (Actor Salman Khan Bodyguard Shera

) भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। शेरा बीते 25 सालों से सलमान खान के साथ हैं और हर मौके पर वो सलमान के साथ ही रहते हैं।

सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या के बाद सलमान खान को मिली धमकी

आपको बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सुपरस्टार सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या (Punjabi Singer Superstar

Sidhu MooseWala Murder) कर दी गई थी। इस साजिश के पीछे जिस अपराधी का हाथ है उसने अब बॉलीवुड स्टार सलमान

खान (Salman Khan) को भी धमकी भरा लेटर भेजा है। पहले तो केवल एक पुराना वीडियो ही था लेकिन रविवार शाम सलमान

खान को एक धमकी भरा लेटर मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। बॉलीवुड में जितनी किसी एक्टर और एक्ट्रेस,

स्टार पति-पत्नियों की जोड़ियों फेमस हैं उससे कहीं ज्यादा एक और जोड़ी फेमस है वह है एक बॉडीगार्ड और उनके मालिक की जोड़ी।

मुंबई में सिख परिवार में हुआ है शेरा का जन्म

जी हां! हम बात कर रहे हैं सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा (Actor Salman Khan Bodyguard Shera) की जो

हमेशा साए की तरह भाईजान के साथ रहते हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली (Gurmeet Singh Jolly) है। शेरा

का जन्म मुंबई में ही सिख परिवार में हुआ है और उनके पिता मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने की वर्कशॉप चलाते थे। उनके पिता उ

न्हें प्यार से शेरा बुलाते थे। शेरा को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है, इसी जुनून की वजह से उन्होंने 1987 में मिस्टर

मुंबई जूनियर का खिताब अपने नाम किया था। इसके अगले ही साल उन्हें मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के लिए भी चुना गया। बता दें

कि शेरा सलमान खान से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। सलमान खान के भाई सोहैल खान ने शेरा को सलमान

की फॉरेन ट्रिप पर सिक्योरिटी के लिए रखा है जिसके बाद से ही शेरा सलमान के साथ साए की तरह बने हुए हैं। शेरा की सर्विस से

खुश होकर सलमान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया।

मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं: शेरा

अपने एक इंटरव्यू में शेरा बताते हैं कि 'मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए

अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं। 'जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, मैं अक्सर लोगों से कहता हूं

कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा नहीं देखेंगे, मैं हमेशा भाई के आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का

सामना कर सकूं'। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा का सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपये का है यानी बॉडीगार्ड शेरा को सलमान

खान हर महीने 15 लाख रुपये सैलरी देते हैं। शेरा के रहते हुए सलमान खान का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story