×

सलमान के इस काम ने जीत लिया धर्मेंद्र का दिल, भावुक MSG के साथ शेयर की फोटो

suman
Published on: 31 Dec 2017 10:55 AM IST
सलमान के इस काम ने जीत लिया धर्मेंद्र का दिल, भावुक MSG के साथ शेयर की फोटो
X

मुबईः सलमान खान अचानक धर्मेंद्र से मिलने पहुंच गए और सलमान के इस बिहेवियर से वे बेहद खुश और भावुक हो गए। इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'फार्म पर आपके अचानक आ जाने से काफी भावविभोर हूं...। आप हमेशा से मेरे बेटे के समान हैं सलमान खान।'

धर्मेंद्र और सलमान ने फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में सलमान के साथ काम किया था। धर्मेंद्र इन दिनों 'यमला पगला दीवाना: फिर से' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे संस्करण में कृति खरबंदा, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।



suman

suman

Next Story