×

दबंग खान के घर आएगा उनका नन्हा मेहमान?

इस बीच एक रिपोर्ट के बाद यह चर्चा भी चल पड़ी है कि सलमान खान सरोगेसी के जरिए पिता बनने की तैयारी में हैं। सलमान खान के पिता बनने की खबर जानकर उनके फैंस एक्साइटेड हैं।

Roshni Khan
Published on: 10 May 2019 12:17 PM IST
दबंग खान के घर आएगा उनका नन्हा मेहमान?
X

मुंबई: बॉलीवुड में जहां एक्टर्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिबिजल बैचलर सलमान खान 53 साल की उम्र में भी अविवाहित हैं। इनकी शादी का इंतज़ार उनके फेंस काफी समय से कर रहे है और कई सालों से मीडिया सलमान से एक ही सवाल पूछ रही हैं कि भाईजान शादी कब करेंगे? गैलेक्सी अपार्टमेंट कब सलमान की शादी की जगमगाहट से चमकेगा? सलमान की शादी का टॉपिक हर समय सुर्खियों में बना हुआ है।

ये भी देंखे:SC से बिहार के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा समान वेतन

इस बीच एक रिपोर्ट के बाद यह चर्चा भी चल पड़ी है कि सलमान खान सरोगेसी के जरिए पिता बनने की तैयारी में हैं। सलमान खान के पिता बनने की खबर जानकर उनके फैंस एक्साइटेड हैं। लेकिन सरोगेरी के ऑप्शन ने सलमान खान की शादी पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अगर सलमान की तैयारियां सच हैं तो क्या ये माना जाए कि सरोगेसी के जरिए पिता बनने की चाह रखने वाले सलमान खान अब शादी नहीं करेंगे। बच्चा पाने के बाद सलमान को इस उम्र में शायद शादी करने की जरुरत ही न रह जाए। वैसे भी सलमान के कई बयानों ने भी साफ किया है कि एक्टर शादी से दूर भागते हैं।

बच्चों से लगाव, पर क्यों शादी से डरते हैं सलमान?

सलमान खान को बच्चे बेहद प्यारे हैं। वे अपने खानदान के बच्चों से गहरा लगाव रखते हैं। एक इंटरव्यू में दबंग खान ने कहा था कि ''वे अच्छे बेटे हैं और अच्छे पिता बन सकते हैं। लेकिन शायद अच्छा पति नहीं बन पाएंगे।''

शायद इन दिनों आए दिन सेलेब्स के हो रहे तलाक ने भी सलमान को शादी को लेकर डरा दिया है। भाई अरबाज खान का मलाइका संग 19 साल बाद तलाक होना सलमान अपने लिए बड़ी सीख मानते हैं। एक चैट शो में सलमान ने कहा था, "शादी करने के बाद ऐसा होता है तो मैं बैचलर ही खुश हूं।"

कोर्ट केस की वजह से शादी के लिए रुके हुए हैं सलमान?

वैसे सलमान खान का कई एक्ट्रेसेस संग रिश्ता बना, लेकिन कोई भी अफेयर मुकम्मल नहीं हो सका। अधूरे रिश्तों ने भी सलमान को शादी के प्रति असमंजस में डाला है। वैसे कईयों का ये भी कहना है कि सलमान खान खुद पर चल रहे मुकदमों की वजह से शादी नहीं कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा भी था कि, “जब मेरे ऊपर से सारे केस खत्म हो जाएंगे तब शादी के बारे में सोचूंगा”।

ये भी देंखे:उंगलिया ऐसे करती है दर्द को छूमंतर, होठों पर आ जाती है हसी

पार्टनर को वक्त ना दे पाने से डरते हैं सलमान!

खबरें ऐसी भी आईं कि सलमान कई बार शादी करने के करीब पहुंचे हैं, लेकिन हर बार वे फैमिली से ज्यादा महत्व किसी और को नहीं दे पाएं। सलमान का मानना है कि अपने पार्टनर को स्पेस और टाइम न देना पाना, उसके साथ गलत करना होगा।

खैर, इन दिनों बॉलीवुड में सिंगल पैरेंटिंग का कान्सेप्ट खूब ट्रेंड में है। तुषार कपूर, एकता कपूर, करण जौहर सरोगेसी के जरिए ही पैरेंट्स बने हैं। फैमिली सपोर्ट होने की वजह से इन सेलेब्स को पैरेंटिंग में मदद मिल रही है। अभी तक सलमान या उनकी फैमिली की तरफ से सरोगेसी की खबर पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन शादी से दूर भागने वाले दबंग खान के लिए सरोगेसी के जरिए फादरहुड को अनुभव करना अच्छा ऑप्शन है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story