×

अच्छा ! तो इनकी वजह से किसिंग सीन से दूर रहते है सलमान, खुद किया खुलासा

suman
Published on: 5 Jan 2019 10:00 AM IST
अच्छा ! तो इनकी वजह से किसिंग सीन से दूर रहते है सलमान, खुद किया खुलासा
X

जयपुर: फिल्मों में किसिंग सीन आम बात है।ज्यादातर फिल्मों में ऐसे सीन देखने को मिलते हैं। सेंसर बोर्ड भी अपनी कैंची इस तरह के दृश्यों पर नहीं चलाता। सलमान को छोड़ कर सारे बॉलीवुड एक्टर इस तरह के सीन करते हैं। शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे सितारे भी दे चुके हैं किसिंग सीन, लेकिन सलमान इससे दूर रहते हैं।

आखिर सलमान खान क्यों इस तरह के दृश्य नहीं करते? यह सवाल है। सलमान कहते हैं कि उन्हें इस तरह के दृश्य करना अजीब लगता है इसलिए वे दूर ही रहते हैं। साथ ही वे कहते हैं कि परिवार के साथ इस तरह के सीन नहीं देखे जाते हैं। चूंकि उनकी फिल्में पूरा परिवार साथ देखता है इसलिए वे चुंबन दृश्यों से दूर रहते हैं।सलमान अपने ही परिवार का उदाहरण देते हैं। वे कहते हैं कि पहले अक्सर उनका पूरा परिवार अंग्रेजी फिल्म साथ बैठ कर देखता था। अंग्रेजी फिल्मों में जब हीरो और हीरोइन लिप-लॉक करते थे तब परिवार के सदस्य इधर-उधर देखने लगते थे या फिर वे जोर-जोर से बातें करने लगते थे। परिवारों को इसी उलझन से बचाने के लिए सलमान ने इस तरह के सीन नहीं करने का फैसला किया। ये तो हुई सलमान की बात।

पहली पर अभिषेक के साथ अपने रिलेशन पर बोली ऐश्वर्या राय, कहा कुछ ऐसा….

हाल ही में सलमान के भाई अरबाज खान ने कपिल शर्मा के शो में कुछ और बात कह दी। कपिल शर्मा के चैट शो में सलमान से पूछा गया कि यदि किसी हीरोइन की पहली फिल्म है और आप उससे पहले कभी नहीं मिले हो तो उसके साथ रोमांटिक दृश्य कैसे करोगे? सलमान ने जवाब दिया- 'देखो 'किस' तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' सलमान की बात खत्म होते ही अरबाज ने जोड़ दिया- 'वो इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन की ऑन-स्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती।' अब अरबाज की इस बात का तो और ही मतलब निकलता है। वैसे अरबाज अक्सर सलमान को इस तरह की बात करते छेड़ते रहते हैं। ये मजाक हैं या मजाक-मजाक में सच ये तो वे ही जाने?



suman

suman

Next Story