×

सुल्तान की शूटिंगः लोगों को किया गया नजरबंद, रहा टीम मेंबर्स का पहरा

Admin
Published on: 21 April 2016 7:49 AM GMT
सुल्तान की शूटिंगः लोगों को किया गया नजरबंद, रहा टीम मेंबर्स का पहरा
X

मुज़फ्फरनगर: यशराज प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सुल्तान की शूटिंग बुधवार को मुज़फ्फरनगर के मोरना में हुई। इस दौरान पुलिस का कड़ा प्रबंध किया गया था। किसी भी बाहरी व्यक्ति, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया को सेट पर नहीं जाने दिया गया।

शूटिंग के इलाके में बने मकानों में रहने वालों को नजर बंद कर दिया गया। यहां तक की किसानों को गेहूं काटने पर भी पाबंदी लगा दी गई। पुलिस के साथ टीम मेंबर्स भी घरों की छतों पर मौजूद रहे। सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक कड़ी धूप में घंटो इंतज़ार करते रहे लेकिन सलमान अपनी शूटिंग पूरी कर सेट से चले गए और प्रशंसकों को मायूसी ही हाथ लगी।

यह भी पढ़ें...TEASER में देखिए सुल्तान का पहला दांव, ईद पर रिलीज होगी फिल्म

sultan-film सुरक्षा में तैनात पुलिस

ब्लाक पर बना जल विभाग का कार्यालय

-सुल्तान फिल्म की शूटिंग मुज़फ्फरनगर के मोरना में चल रही है।

-बुधवार को शूटिंग का पहला दिन था।

-मोरना ब्लाक में फिल्म का सेट लगाया गया है।

-ब्लाक को हरियाणा राज्य के जल विभाग का कार्यालय बनाया गया था।

-इसमें सलमान खान पर पानी की समस्या की शिकायत ले कर जाते हुए सीन फिल्माया गया।

-ब्लाक के बाहर गड्ढ़े में फंसे ट्रैक्टर को सलमान द्वारा कंधे से सहारा दे कर निकालते हुए फिल्माया गया।

-शूटिंग करते वक्त सलमान खान हरे रंग का स्वेटर पहने हुए थे।

-आस पास के माहौल को भी सर्द मौसम दिखाने की कोशिश की गई थी।

यह भी पढ़ें...यूपी में तैयार हुआ सलमान की फिल्म का सेट, 20 अप्रैल से होगी शूटिंग

सलमान ने प्रशंसको को किया निराश

-शूटिंग स्थल पर मीडिया और अधिकारी को भी जाने की इज़ाज़त नहीं मिली।

-सेट से 300 मीटर दूर बेरिकेटिंग लगा कर पब्लिक और मीडिया को रोका गया था।

-शूटिंग के बाद हीरो अपने प्रशंसकों को एक झलक दिखाने जाता है, लेकिन सलमान ने अपने प्रशंसकों को निराश किया।

-21 और 22 अप्रैल को इसी क्षेत्र में सुल्तान फिल्म की शूटिंग होनी बाकी है।

यह भी पढ़ें...TRAILER: खून-खराबे से लैस, सन्नाटे के बीच खौफ दिखाती फिल्म वीरप्पन

s.people इंतजार करते सलमान के फैंन

सुल्तान की शूटिंग के दौरान चिड़ियां भी नहीं मार पाई पर

-सुल्तान फिल्म की शूटिंग के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए।

-शूटिंग स्थल से 300 मीटर पहले बेरिकेटिंग की गयी थी।

-शूटिंग के इलाके में बने मकानों में रहने वालो को नजर बंद कर दिया गया था।

-इलाके के रहने वाले ग्रामीण ना ही घर की छत पर चढ़ सकते थे और ना ही बाहर जा सकते थे।

-उनके यहां कोई रिश्तेदार भी नहीं आ सकता था।

-पुलिस के साथ प्रोडक्शन टीम के मेंबर वाकी टॉकी के साथ मकानों की छत पर पहरा देते नजर आए।

-शूटिंग स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में गेंहू की कटाई पर भी पाबंदी लगा दी गई।

-किसान अपने खेत पर भी नहीं जा सके, 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

सलमान के डुप्लीकेट ने की दो घंटे से ज्यादा शूटिंग

मोरना ब्लॉक पर बनाए गए सेट पर हरियाणा के रिवाड़ी जल निगम के ऑफिस के बाहर एक ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए 17 से भी ज्यादा रीटेक किए गए। दोपहर एक बजे शुरू हुई शूटिंग में सलमान के डुप्लीकेट ने शाम पांच बजे आखरी शूट किया। चार घंटे की इस शूटिंग में सलमान खान ने दो बार अपना टेक दिया।

शूटिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी के अनुसार सलमान ने हरे रंग का स्वेटर डाला हुआ था। जब सलमान अपने पहले टेक पर आए तो उन्होंने अपना स्वेटर निकालकर कंधे पर रख लिया और गड्ढे में फंसे ट्रेक्टर को कंधे से सहारा देकर निकालने की शूटिंग की हालांकि हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया। उसके बाद सलमान आराम के लिए गेस्ट हॉउस चले गए। इसके बाद सलमान के डुप्लीकेट ने कई रीटेक किए।

यह भी पढ़ें...TRAILER: ड्रग्स के इस्तेमाल और असर को उजागर करती फिल्म उड़ता पंजाब

sultan

लालबत्ती में आए मेहमानों का सलमान ने किया स्वागत

सुल्तान फिल्म की शूटिंग के दौरान जहां आम जनता और मिडिया सहित पुलिस कर्मियों को शूटिंग से दूर रखा गया, वहीं लाल बत्ती लगी इनोवा गाड़ी में आई दो हाई प्रोफाइल महिलाओं को क्रू मेंबर शूटिंग स्थल पर ले गए। सलमान खान ने दोनों महिलाओं का हाथ जोड़कर स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक महिलाएं दिल्ली से आई थी और सलमान खान की नजदीकी बताई जा रही है।

सेल्फी बनी जी का जंजाल

शूटिंग के दौरान सेल्फी लेना पुलिस कर्मियों के लिए जी का जंजाल बन गया। गड्ढे से ट्रैक्टर निकालने के शूट पर कुछ पुलिस कर्मियों ने सेल्फी लेना चाहा तो वहां मौजूद सलमान के बाउंसर ने मोबाइल ले लिया और जिला प्रशासन से शिकायत कर दी। ट्रैफिक पुलिस के एसपी ने तत्काल प्रभाव से तीन पुलिस कर्मियों सहित एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया। सुबह जिला विकास अधिकारी द्वारा अपने परिवार को शूटिंग दिखने के नाम पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। गुरुवार सुबह सूरज की पहली किरण के साथ शुकतल गंगा घाट पर सलमान पहलवानी करेंगे।

Admin

Admin

Next Story