×

Bigg Boss के मंच पर Salman Khan ने Lawrence Bishnoi को दी धमकी, देखें वीडियो

Salman Khan-Lawrence Bishnoi: सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिग बॉस के मंच पर अपनी जान के दुश्मन बनें लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते दिखाई दे रहें हैं

Shivani Tiwari
Published on: 23 Nov 2024 4:15 PM IST
Salman Khan Lawrence Bishnoi
X

Salman Khan Lawrence Bishnoi 

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan: बिग बॉस 18 दर्शकों के बीच छाया हुआ है, जी हां! लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिग बॉस की ही चर्चा हो रही है, टीवी एक्टर्स से लेकर पूरे देश की जनता सलमान खान (Salman Khan Show) द्वारा होस्ट किए जा रहे शो बिग बॉस के बारे में बात कर रहें हैं। वहीं अब सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिग बॉस के मंच पर अपनी जान के दुश्मन बनें लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते दिखाई दे रहें हैं, आइए दिखाते हैं।

सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी (Salman Khan Weekend Ka Vaar)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान कुछ ऐसा बोल गए हैं कि दर्शकों को लग रहा है कि उन्होंने ये बात लॉरेंस बिश्नोई के लिए बोली है। बता दें कि इस वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान खान एक बार फिर कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं, जी हां! जिसके बैक टू बैक कई प्रोमो भी सामन आ चुके हैं। उसी में से एक प्रोमो ऐसा है, जिसे देख दर्शकों का कहना है कि भाईजान ये बात पक्का लॉरेंस बिश्नोई के लिए कह रहें हैं।


सलमान खान के वायरल हो रहे प्रोमो में आप देख सकते हैं कि भाईजान रजत दलाल की क्लास लगा रहें हैं, इसी दौरान उन्होंने कहा, "जो-जो बोलते हैं मेरा ये, मेरा वो कॉन्टैक्ट है, मतलब तुम खुद कुछ नहीं हो, अगर मुझे चेतावनी देनी है, या किसी को ललकारना है तो मैं किसी और के नाम से नहीं करूंगा, जिससे लेना है मुझे पंगा तो मैं ले लूंगा पंगा।" सलमान खान का ये प्रोमो देख ज्यादातर ऑडियंस का यही कहना है कि सलमान खान ने ये बात बिग बॉस के मंच पर तो कही है, लेकिन उनका निशाना रजत दलाल नहीं, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई हैं।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन (Salman Khan Lawrence Bishnoi )

सलमान खान के इस बात पर दर्शकों ने जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, "सलमान भाई बिश्नोई को डायरेक्ट वार्निंग दे दो।" दूसरे ने लिखा, "अरे सलमान भाई आप मत बोलो, बिश्नोई हाथ धोकर पीछे पड़ा है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "भाई पक्का ये लॉरेंस बिश्नोई के लिए बोल रहें हैं।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story