TRENDING TAGS :
Salman Khan किससे करेंगे शादी खुद बताया Sikandar Movie के प्रमोशन के दौरान
Salman Khan Marriage: सलमान खान इन दिनों सिंकदर के प्रमोशन में व्यस्त हैं उन्होंने बताया कि किससे करेंगे वो शादी पढ़े पूरी खबर
Whom Will Salman Khan Marry (Image Credit- Social Media)
Salman Khan Marriage: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान की फिल्म सिंकदर सिनेमाघरों में 30 मार्च 2025 यानि ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर और ट्रेलर दोनों ही रिलीज कर दिया गया है। अब फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान इन दिनों सिंकदर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जहाँ पर वो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं। मीडिया द्वारा जब सलमान खान की होने वाली पत्नी को लेकर सवाल पूछा गया तब Salman Khan ने दिया ऐसा जवाब की वहाँ मौजूद लोग सोच में पड़ गए।
सलमान खान ने बताया किससे करेंग शादी (Whom Will Salman Khan Marry)-
सलमान खान से अक्सर मीडिया द्वारा यही सवाल पूछा जाता है कि वो कब और किससे शादी करेंगे। क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर में से एक हैं। एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) से जब ये सवाल पूछा गया कि- शाहरूख खान को भी उनकी गौरी मिल गई। आमिर खान को भी उनकी गौरी मिल गई। आपको कब आपकी गौरी मिलेगी। जिसपर सलमान खान ने कहा कि कुछ और नाम भी हो सकता है। सलमान खान के फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं सलमान खान की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए
जिसके बाद से ये आशंका लगाई जा रही है कि Salman Khan के लाइफ में कोई तो है लेकिन उसका नाम उन्होंने नहीं बताया है। बता दे कि सलमान खान का नाम अक्सर Lulia Vantur के साथ जुड़ता रहा है। जिन्होंने सलमान खान की फिल्म Sikandar में लता जी का फेमस गाना लग जा गले गाया है। हालहि में सलमान खान लूलिया वंतूर के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। लेकिन कभी भी सलमान खान ने अपने और लूलिया के रिश्ते पर किसी प्रकार का कमेंट नहीं किया है।