×

ओह! तो इस मामले में खुद को ऋतिक और टाइगर से पीछे मानते हैं सलमान

shalini
Published on: 22 May 2016 4:12 PM IST
ओह! तो इस मामले में खुद को ऋतिक और टाइगर से पीछे मानते हैं सलमान
X

मुंबई: खानों के खान कहे जाने वाले सलमान खान ने अपनी एक्टिंग और स्‍टाइल से दुनिया भर को अपना दीवाना बना रखा है। वह जिस किसी फंक्‍शन में जाते हैं, लोग उन्‍हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। वह जिस फिल्‍म समारोह में जाते हैं, उसमें उनकी वजह से चार चांद लग जाते हैं। आईफा अवॉर्ड्स में वापसी कर रहे सलमान की वजह से न केवल ऑर्गनाइजर खुश हैं बल्कि पूरा बॉलीवुड खुश है। पर जब भी उनसे कोई डांस की बात करता है, तो वो थोड़ा सा नर्वस हो जाते हैं।

बताया जा रहा है कि सलमान खान 4 साल बाद आगामी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) पुरस्कार समारोह में परफॉर्म करने जा रहे हैं। इस पर लोगों ने सलमान से कुछ ज्‍यादा ही उम्‍मीदें लगा ली हैं। जिसका मीडिया में सलमान ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ का नाम लेते हुए जवाब दिया।

क्‍या कहा सलमान ने

-सलमान खान का कहना है कि आईफा में वापसी करके उन्‍हें भी काफी खुशी हो रही है।

-लेकिन मैं अपने फैंस को बता दूं कि डांस में मुझसे ज्‍यादा उम्‍मीदें न करें।

-मैं रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के जैसा डांस नहीं हर सकता हूं।

hritik roshan dancer ऋतिक रोशन- फाइल फोटो

-निजी कारणों की वजह से कुछ समय से मैं इसमें शामिल नहीं हो पा रहा था।

-बता दें कि इस बार आईफा पुरस्कार स्पेन के मैड्रिड में आयोजित किया जाएगा।

-यह 23 से 26 जून तक चलेगा।

tiger shroff टाइगर श्राफ- फाइल फोटो

मैड्रिड घूमने की है खुशी

-बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान ने कहा कि वह पूरा मैड्रिड शहर घूमने को लेकर एक्‍साइटेड हैं।

-उन्होंने बताया, “मैं मैड्रिड घूमने और काफी प्यार फैलाने को लेकर एक्‍साइटेड हूं।

-वहीं अभिनेता अनिल कपूर भी सलमान के आईफा में आने और उनके साथ बेहतर समय स्‍पेंड करने का इंतजार कर रहे हैं।

salman khan anil kapoor सलमान खान और अनिल कपूर

-उन्होंने बताया- यह साल सलमान खान का है। वह कुछ समय के बाद आईफा जा रहे हैं।

-हमने मस्ती की है, लेकिन उतना नहीं, जितना सलमान के वहां होने से होती है।



shalini

shalini

Next Story