×

‘सुल्तान’ रिलीज से पहले सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ केस की सुनवाई

shalini
Published on: 5 July 2016 12:42 PM IST
‘सुल्तान’ रिलीज से पहले सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ केस की सुनवाई
X

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान इस ईद अपनी ईदी लेने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के दिन ही रिलीज हो रही है। उनके फैंस बड़ी ही बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है।

आज होगी हिट एंड रन केस की सुनवाई

-बता दें कि सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

-बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान को सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया था। जिसके बाद इस फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

नहीं साबित हो पाया था जुर्म

सूत्रों के अनुसार इस केस में निचली अदालत ने सलमान खान को 5 साल की सजा दी थी। लेकिन हाईकोर्ट ने फैसले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस यह साबित नहीं कर पाई कि सलमान ही गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। सुप्रीम कोर्ट में पुलिस ने दलील दी है कि हाई कोर्ट ने गवाह रवींद्र पाटिल की गवाही को तरजीह नहीं दी जो हादसे के वक्त सलमान के साथ गाड़ी में मौजूद थे। बता दें कि 2002 में सलमान खान की गाड़ी से कुछ लोग कुचल गए थे इस हादसे में एक शख्‍स की मौत हो गई थी सलमान पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप लगा था

हाई कोर्ट से सलमान के बरी होने के बाद ये सवाल उठाया गया कि क्या इस हादसे का कोई जिम्मेदार नहीं था?



shalini

shalini

Next Story