×

सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 10' के फिनाले में धमाल मचाएंगे 'काबिल' ऋतिक-यामी गौतम

By
Published on: 29 Jan 2017 12:07 PM IST
सलमान खान के साथ बिग बॉस 10 के फिनाले में धमाल मचाएंगे काबिल ऋतिक-यामी गौतम
X

hrithikm roshan salman khan

मुंबई: देश भर के लोगों का पसंदीदा रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। 'बिग बॉस 10' के 4 फाइनलिस्ट मनु पंजाबी, लोपामुद्रा, मनवीर गुर्जर और बानी की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा कि आखिर कौन इस शो का विजेता बनेगा? आज इसका ग्रांड फिनाले है, जिसमें दबंग सलमान खान, सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ मिलकर धमाकेदार परफॉरमेंस देंगे।

शो में ऋतिक अपनी फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन के लिए आएंगे। एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज' हो चुकी है। एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ ऋतिक रोशन के ब्लाइंड कैरेक्टर की केमिस्ट्री को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। वहीं 'बिग बॉस 10' के फिनाले को और भव्य बनाने के लिए सुपरस्टार सलमान और ऋतिक एकसाथ एक मंच पर ठुमके लगाएंगे।

इन दोनों के अलावा शो से बाहर हो चुके प्रतिभागी गौरव चोपड़ा, रोहन मेहरा, मोनालिसा, नीतिभा कौल, लोकेश कुमारी और नवीन प्रकाश भी परफॉर्म करेंगे। 'बिग बॉस 10' के फिनाले में ‘राइजिंग स्टार्स’ के प्रचार के लिए गायक शंकर महादेवन भी नजर आएंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'काबिल' का ट्रेलर

आगे की स्लाइड में देखिए किस गाने पर परफॉर्म करेंगे सलमान खान



Next Story