×

किक-2 में कौन होगी सलमान की हीरोइन, जैकलिन या दीपिका?

suman
Published on: 12 Feb 2018 7:06 AM IST
किक-2 में कौन होगी सलमान की हीरोइन, जैकलिन या दीपिका?
X

मुंबईः सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर ‘किक-2’ में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। लेकिन किक 2 में सलमान खान के साथ जैकलिन फर्नांडीस रोमांस करती नजर नहीं आएंगी, क्योंकि ‘किक-2’ से जैकलिन फर्नांडिस की छुट्टी हो गई। खबरों की मानें तो किक-2 में जैकलिन फर्नांडीस की जगह ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक इस बात कि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह पढ़ें....भाई के जैसा था सलमान का इनसे रिश्ता, अब हो गई दोनों की राहें जुदा

साल 2007 में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली दीपिका ने इतने सालों में कई हीरोज के साथ काम किया है। लेकिन अभी तक वो सलमान के साथ नजर नहीं आई हैं। ऐसे में 11 साल बाद दोनों का साथ दिखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। किक में जैकलिन का काम खत्म हो गया था। किक-2 एक नयी कहानी है, जिसमें नए किरदार हैं इसलिए जैकलिन की जगह नहीं बनती। जैकलिन और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला में बेहतरीन रिश्ते हैं, लेकिन साजिद भी सलमान के साथ किसी नई हीरोइन की जोड़ी बनाना चाहते हैं। ऐसे में उनके दिमाग में सबसे पहला नाम दीपिका का आया।



suman

suman

Next Story