×

अजीब है ये फाइट, क्या सलमान खान संग होंगी कैटरीना IN ट्यूबलाइट?

shalini
Published on: 31 July 2016 2:13 PM IST
अजीब है ये फाइट, क्या सलमान खान संग होंगी कैटरीना IN ट्यूबलाइट?
X

मुंबई: सलमान खान के चिंकारा केस से बरी होने के तुरंत बाद डायरेक्टर कबीर खान ने पेंडिंग पड़ी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग स्टार्ट कर दी। इसके लिए उन्होंने शूटिंग की लोकेशन की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की। अभी तक इस फिल्म में किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं फाइनल हुआ है। इसके चलते कुछ लोग कैटरीना कैफ के नाम पर कयास लगा रहे थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने जो कहा, उससे हर कोई हैरान है।

क्या कहा कैटरीना कैफ ने

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में काम करने को लेकर जब कैटरीना कैफ से पूछा गया, तो उन्होंने साफ़-साफ़ कह दिया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है।

पहले दीपिका का भी आ चुका है नाम

इस फिल्म में सलमान खान एक ऐसे इंसान का रोल निभा रहे हैं, जिसे चाइनीज लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन वह उसकी किसी बात को समझ नहीं पाता है। इस चाइनीज रोल के लिए कैटरीना के अलावा दीपिका का नाम भी आ चुका है पर बाद में इसे कंफर्म नहीं किया गया।

सलमान और कैटरीना इससे पहले कबीर खान की फिल्‍म 'एक था टाइगर' में एकसाथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया था और फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी।



shalini

shalini

Next Story