TRENDING TAGS :
Salman Khan-Lawrence Bishnoi की दुश्मनी हुई खत्म! बिश्नोई समाज ने दिया बड़ा बयान
Salman Khan Lawrence Bishnoi News: सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के बीच की दुश्मनी खत्म हो गई है? आइए आपको बताते हैं इसके पीछे का सच क्या है?
Salman Khan Lawrence Bishnoi News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बीच की दुश्मनी पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस दुश्मनी के कारण हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी और काफी समय से एक्टर को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है, लेकिन लगता है अब ये दुश्मनी खत्म होने वाली है। जी हां...हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि बिश्नोई समुदाय ने इस मामले में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार हैं। आइए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं।
क्या खत्म हो जाएगी सलमान खान-लॉरेन्स बिश्नोई की दुश्मनी? (Salman Khan Lawrence Bishnoi News)
दरअसल, 1998 के काले हिरण शिकार मामले में अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, देवेन्द्र बुदिया ने सोमवार को कहा कि अगर सलमान खान व्यक्तिगत माफी मांगते हैं, तो समुदाय इस मामले पर विचार करेगा। बीते काफी समय से सलमान खान का काले हिरण के शिकार का मामला चर्चा का मुख्य बिंदू बना हुआ है। इस बीच काले हिरण की हत्या के मामले में अब बिश्नोई समाज, सलमान खान को माफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अगर एक्टर माफी मांगते हैं तो ये दुश्मनी शायद खत्म हो सकती है।
सलमान खान को लेकर क्या बोले बिश्नोई समाज के अध्यक्ष? (Salman Khan Latest News In Hindi)
बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया ने कहा- ''अगर सलमान खुद माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज माफी पर विचार करेगा। सलमान खान को बिश्नोई समाज के सामने प्रस्ताव रखना चाहिए कि वे माफी मांगना चाहते हैं। उन्हें मंदिर आना चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्हें आगे शपथ लेनी चाहिए कि वह भविष्य में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे और हमेशा वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो समाज उन्हें माफ करने का फैसला मानेगा।''
सलमान खान के घर पर हुई थी फायरिंग (Salman Khan House Firing)
बता दें कि कुछ समय पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस मामले की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को वॉन्टेड आरोपी बताया है। बता दें कि Salman Khan House Firing करने से पहले बहुत दिनों तक उनके घर की रेकी की गई थी। इस मामले में अब तक चार आरोपी को पकड़ा गया है।