×

OMG: सलमान खान के वकील को मिली धमकी, 'अगर सलमान को बचाया, तो जान से मार देंगे'

By
Published on: 29 Jan 2017 1:55 PM IST
OMG: सलमान खान के वकील को मिली धमकी, अगर सलमान को बचाया, तो जान से मार देंगे
X

जोधपुर: बॉलीवुड दबंग सलमान खान की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जोधपुर के काले हिरन शिकार के केस में सलमान खान के बचाव केस को लड़ने वाले वकील ने दावा किया है कि उसे सलामन को बचाने पर जान से मरने की धमकी मिली है। वकील का कहना है कि यह धमकी उन्हें एक इंटरनेशनल गैंग की तरफ से दी गई है कि अगर उन्होंने सलमान खान को इस केस से बरी करवाया, तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोने पड़ेंगे।

सलमान खान के वकील एच एम सारस्वत ने दो दिन पहले दावा किया कि कॉल करने वाले ने खुद को इंटरनेशनल गैंगस्टर बताया था और एक्टर सलमान खान को केस से बरी करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कहा कि इससे वह (गैंगस्टर) खुश नहीं है' साथ ही उसने सलमान को बचाने पर इसके खतरनाक रिजल्ट भुगतने की बात भी कही थी। यह भी कहा कि उन्हें कोई नहीं बचा सकता।

इस बारे में पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ का कहना है कि सारस्वत ने पुलिस में इसकी कंप्लेन भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद सुरक्षा भी मुहैया कराएंगे।



Next Story