×

सलमान खान-महेश बाबू और पृथ्वीराज ने किया फिल्म मेजर का ट्रेलर लांच, तीन भाषाओँ में होगी रिलीज

इस फिल्म का ट्रेलर Salman Khan, Mahesh Babu और Prithviraj Sukumaran लांच किया। फिल्म का ट्रेलर हिंदी, तेलुगु और मलयायम में रिलीज़ हुआ।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 9 May 2022 9:25 PM IST
Film Major Trailer Launch
X

Film Major Trailer Launch (Image Credit-Social Media)

Film Major Trailer Launch: 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) के जीवन पर बनी फिल्म मेजर (Film Major) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के भाई यानि सलमान खान(Salman Khan) , टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और मॉलीवुड के दिग्गज पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) लांच किया। फिल्म का ट्रेलर हिंदी, तेलुगु और मलयायम में रिलीज़ हुआ।

फिल्म मेजर का ट्रिलर आज रिलीज़(Film Major Trailer Released) हो गया है। देश के लिए शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनी बायोपिक फ़िल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट हैदराबाद में किया गया। फिल्म को रिलीज़ होने में बस एक महीने का वक़्त है फिर ये रिलीज़ कर दी जाएगी। साथ ही इसे सलमान खान, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया ।

आपको बता दें कि सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन सोशल मीडिया के जरिए मेजर का ट्रेलर लॉन्च किया वहीं महेश बाबू हैदराबाद में आयोजित ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में मेजर के तेलुगू वर्जन का ट्रेलर लॉन्च किया । मेकर्स इस फिल्म के ज़रिये आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की यात्रा को दिखने का प्रयास करेंगे। इस फिल्म में अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज अहम् भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सशी किरण टिक्का ने किया है साथ ही फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया ने किया है। साथ ही सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ जी. एम. बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीस भी साझे तौर पर इस फिल्म का निर्माण कार्य कर रही है। इस फिल्म को प्रोडूस किया है साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने।

शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म मेजर पहले साल 2020 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी (Covid 19) की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया। फिल्म इस फिल्म को 2021 में रिलीज़ होना तय हुआ लेकिन फिर से इसे आगे बढ़ा कर अब 3 जून 2022 कर दिया गया है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story