×

Salman Khan संग इवेंट में जमकर किया ममता बनर्जी ने डांस, वायरल हुआ वीडियो

Salman Khan Met Mamata Benerjee: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 29वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने स्टेज पर ममता बनर्जी के साथ डांस भी किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 6 Dec 2023 7:55 AM IST (Updated on: 6 Dec 2023 10:37 AM IST)
Salman Khan Met Mamata Benerjee
X

Salman Khan Met Mamata Benerjee (Image Credit: Social Media)

Salman Khan Met Mamata Benerjee: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में '29वें इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल हुए थे, जहां से कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस इवेंट में सलमान खान सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। इतना ही नहीं सलमान खान ने स्टेज पर ममता बनर्जी के साथ अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के गाने पर डांस भी किया था, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सलमान खान ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो ममता बनर्जी के साथ बैठकर फंक्शन एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक कलर की सूट में काफी डेशिंग और हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, इन तस्वीरों के साथ-साथ सलमान खान ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसमें ममता बनर्जी सलमान खान का स्वागत करते हुए उनसे हाथ मिलाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद दोनों फंक्शन के अंदर जाते हुए नजर आते हैं।


ममता बनर्जी ने किया सलमान खान संग डांस

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है। जी हां...वायरल हो रहे इस वीडियो में ममता बनर्जी स्टेज पर सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और अनिल कपूर के साथ उनके गानों पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके साथ सौरव गांगुली और महेश भट्ट भी नजर आ रहे हैं।

सलमान खान की 'टाइगर 3' ने किया कमाल

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्टर की फिल्म 'टाइगर 3' में रिलीज हुई है। फिल्म में सलमान खान एक बार फिर कैटरीना कैफ संग रोमांस करते दिखाई दिए वहीं विलेन के किरदार में इमरान हाशमी ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अब तक इसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।




Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story