×

Salman Khan New Movie: सिंकदर के बाद सलमान खान करेंगे एसएस राजामौली के साथ फिल्म आया अपडेट

Salman Khan SS Rajamouli Movie: सलमान खान सिंकदर मूवी के बाद इस एसएस राजामौलली के साथ करेंगे न्यू फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 2 April 2025 12:14 PM IST
Salman Khan SS Rajamouli New Movie
X

Salman Khan SS Rajamouli Movie (Image Credit- Social Media)

Salman Khan New Movie: सलमान खान के फैंस को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वो फिल्म सिंकदर हैं। जोकि ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के ट्रेलर से ही दर्शक नाखुश थे लेकिन इसके बावजूद भी उनके मन में फिल्म को लेकर काफी उत्साह था। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद Salman Khan के फैंस के हाथ निराशा लगी। दर्शकों को सलमान खान की इस फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं पसंद आई। यहीं नहीं फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा भी कुछ खास रिव्यू नहीं दिया गया। इन सबके बावजूद भी Salman Khan के फैंस ने उनको ईदी दी है और इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है। तो वहीं सलमान खान के फैंस अब उनसे एक अच्छी फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं। तो वहीं अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान RRR के डायरेक्टर के साथ नई फिल्म कर सकते हैं।

सलमान खान करेंगे एसएसएस राजामौली के साथ फिल्म (Salman Khan SS Rajamouli Movie Update)-

सलमान खान के फैंस सिंकदर मूवी (Sikandar Movie) के रिलीज के बाद काफी ज्यादा मायूस हो गए हैं और सलमान खान से कह रहे हैं कि वो एक अच्छी फिल्म करें जैसे बजरंगी भाईजान, सुल्तान, वॉन्टेंट और अन्य फिल्में थी। लेकिन अब जाकर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी हैं वो RRR जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर के साथ फिल्म करते हुए नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट कि मानें तो एसएस राजामौली सलमान खान के साथ फिल्म कर सकते हैं। उसके लिए उन्होंने हिंट दिया है। उन्होंने कहा है कि- स्टारडम एक वीर की तरह है। मुझे तीरंदाज की जरूरत होती है जो निशाने पर लेगे #SSRajamouli

यह फिर से उभरेगा, वह वापस आएगा। जैसा कि मैनें पहले कहा, यह सही स्क्रिप्ट और सही ऊर्जाओं के एक साथ आने का मामला है #SalmanKhan


इसके बाद से सलमान खान के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं। कि वो और एसएस राजामौली एक नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story