×

सलमान व रणबीर में हो सकता है टकराव, वजह कैटरीना या कोई और...?

suman
Published on: 16 Jan 2019 6:14 AM IST
सलमान व रणबीर में हो सकता है टकराव, वजह कैटरीना या कोई और...?
X

जयपुर: सलमान खान की फिल्म 'भारत' इस साल ईद के अवसर पर रिलीज हो सकती है।वैसे 'भारत' के अलावा भाईजान की एक और फिल्म इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। 'दबंग 3' की बात कर रहे हैं. बता दें कि दबंग सीरीज की पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया थ।. ऐसे में सलमान के फैन्स 'दबंग 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो 'दबंग 3' इसी साल क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। एक खबर के अनुसार सलमान खान पहले अपनी फिल्म 'किक 2' को क्रिसमस पर दर्शकों के सामने लाना चाहते थे लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम होना अभी बाकी है।इसलिए सलमान चाहते हैं कि 'दबंग 3' क्रिसमस पर रिलीज हो। भारत की शूटिंग के बाद 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार 'दबंग 3' की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है।

शाहरुख खान को महंगा पड़ सकता है उनका ये फैसला,जानिए फैंस की नाराजगी की वजह?

वैसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने जा रही है. अयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. अब अगर सलमान खान की 'दबंग 3' भी क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होती है तो इसका क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म के साथ होगा. यह साल की सबसे बड़ी भिड़ंत साबित हो सकती है।



suman

suman

Next Story