×

सलमान खान के 'रेप' स्टेटमेंट पर बोली कंगना रानौत, जानिए क्या कहा?

shalini
Published on: 23 Jun 2016 11:40 AM IST
सलमान खान के रेप स्टेटमेंट पर बोली कंगना रानौत, जानिए क्या कहा?
X

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ से पहले दबंग स्टार सलमान खान ने एक कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट से खुद को परेशानी में डाल लिया है। हर कोई उन्हें क्रिटीसाइज कर रहा है। वहीं बॉलीवुड क्वीन एक्ट्रेस कंगना रानौत ने भी उनके इस स्टेटमेंट की निंदा की है। पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए उन्हें निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

-बता दें कि सलमान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान' के प्रचार के लिए एक इंटरव्यू में यह कमेंट किया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।

-थकाउ शूटिंग के बाद उन्हें एक ‘रेप्ड वीमेन' जैसा महसूस हुआ।

-इस पर बॉलीवुड से लेकर हर जगह सलमान को जमकर लोगों के तीखे कमेंट्स का सामना करना पड़ा।

क्या कहा है कंगना रानौत का

-शिरिश कुंदर की लघु फिल्म ‘कृति' की लांचिंग पर कंगना ने अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखा।

-जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह कहना एक भयावह चीज है.. यह अत्यंत असंवेदनशील है।

-लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि हमें एकदूसरे पर ऊंगली उठाने वाली मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।'

-उन्‍होंने आगे कहा,' हमें समाज के तौर पर इसकी जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए

यह समाज के लिए अपमानजनक है किसी व्‍यक्ति के लिए नहीं, उस सोच के लिए हम सब मिलकर माफी मांगते हैं।



shalini

shalini

Next Story