×

Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की एडवांस बुकिंग देशभर में इस दिन से शुरू

Sikandar Advance Booking Start Date: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की एडवांस बुकिंग जल्द होने वाली है शुरू

Shikha Tiwari
Published on: 24 March 2025 8:31 AM IST
Sikandar Advance Booking Report
X

Salman Khan Sikandar Advance Booking Report (Image Credit-Social Media)

Sikandar Advance Booking Start Date: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंकदर जिसका ट्रेलर रविवार को मुंबई में हुए एक इंवेंट में जारी किया गया है। सिंकदर मूवी सिनेमाघरों में रविवार 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी। तो वहीं Sikandar Movie के ट्रेलर के बाद अब एडवांस बुकिंग की डेट सामने आ गई है।

सलमान खान सिंकदर एडवांस बुकिंग इन इंडिया (Salman Khan Sikandar Advance Booking Start In India)-

सलमान खान की फिल्म सिंकदर की रिलीज डेट काफी नजदीक आ चुकी है। जिसकी वजह से फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक मेकर्स द्वारा रिलीज किया जा रहा है। कल यानि रविवार 23 मार्च 2025 को मुंबई के मल्टीप्लेक्स में बड़े ही शानदार अंदाज में रिलीज किया गया है। इस मल्टीप्लेक्स के बाहर लगे पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन बाद यानि मंगलवार 25 मार्च 2025 से शुरू होगी।

सलमान खान की फिल्म Sikandar का वितरण पेन मरूधर द्वारा किया जा रहा है और टिप्स फिल्म्स अब सह-वितरक के रूप में शामिल ह ो गई है। वे इस बहुप्रतीक्षित ईद फिल्म की रिलीज में पेन मरूधर की सहायता करेंगे। टिप्स के अनुसार तौरानी ने विशेष रूप से इस विकास की पुष्टि की है।

ट्रेलर लॉन्च के समय Sikandar Movie की पूरी कास्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुई। जिसमें सुपरस्टार सलमान खान, अभिनेता रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अजिनी धवन निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरूगादॉस भी मौजूद थे।

फिल्म रविवार को रिलीज होगी तो इसे बहुत फायदा होगा क्योंकि इस दिन छुट्टी है और महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़वा है। इस बीच रमजान यानि ईद भी उसी वीक में सेलिब्रेट किया जाएगी। जिसके दौरान छुट्टियाँ रहेगी। जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर सिंकदर को काफी फायदा होगा। अब देखने लायक होगा कि Salman Khan के फैंस उनको इस बार ईद पर ईदी दे पाते हैं या नहीं ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है या फिर एवरेज रहती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story