×

Salman Khan Video: रश्मिका मंदाना के बारे में क्या कह गए सलमान खान, वायरल हुआ वीडियो

Salman Khan Video Viral: ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने अपने से छोटी हिरोइन संग काम करने को लेकर एक बयान दिया है, जो कि वायरल हो गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 24 March 2025 5:27 PM IST
Salman Khan Video Viral
X

Salman Khan Video Viral

Salman Khan Video: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सिकंदर के ट्रेलर की दर्शक जमकर तारीफ कर रहें हैं, पूरे सोशल मीडिया पर सलमान खान की वाहवाही की जा रही है, इसके साथ ही रश्मिका मंदाना और सलमान खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, इसी बीच अब ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने अपने से छोटी हिरोइन संग काम करने को लेकर एक बयान दिया है, जो कि वायरल हो गया है।

सलमान खान का बयान (Salman Khan Video Viral)

सिकंदर का ट्रेलर बहुत ही ग्रैंड अंदाज में लॉन्च किया गया, ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां फिल्म की पूरी टीम के साथ ही मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। जी हां! सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी के अलावा फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। ट्रेलर लॉन्च होने के बाद सलमान खान ने मीडिया के ढेरों सवालों का जवाब दिया, इसी दौरान उन्होंने अपने से उम्र में कई साल छोटी हिरोइन संग काम करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।


सलमान खान संग सिकंदर मूवी में रश्मिका मंदाना नजर आ रहीं हैं। बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच 31 साल का ऐज गैप है, ऐसे में जब सलमान खान से इतनी छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करने को लेकर सवाल किया गया तो भाईजान ने कहा, "जब हीरोइन को कोई समस्या नहीं है, हीरोइन के पिता को कोई समस्या नहीं है। कल जब इनकी शादी हो जाएगी,बच्चे हो जाएंगे, तब भी हम काम करेंगे। पति की अनुमति तो मिल ही जाएगी ना?" सलमान खान का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

कब रिलीज होगी फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie Release Date)

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को बहुत अधिक उत्साहित कर दिया है, जिस तरह से दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, उसे देख साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है।

Admin 2

Admin 2

Next Story