TRENDING TAGS :
Salman Khan: 'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
Salman Khan: धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। साथ ही सुलह करने के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग भी की है।
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। जान से मारने की धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल के जरिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह धमकी व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है।
पांच करोड़ रूपए की मांग
मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि अगर सलमान खान उसे पांच करोड़ रूपए देते हैं तो वह लॉरेंस बिश्नोई से सुलह भी करा सकता है। इससे लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी खत्म हो सकती है। मैसेज करने वाले ने लिखा कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा। साथ ही यह भी लिखा कि "इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।' इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
हाल ही में सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। जिसके बाद अब सलमान खान को हत्या की धमकी मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले में पुलिस की जांच जारी है। बीते दिनों ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें Y+ सिक्योरिटी में रखा गया है। इसमें 25 सुरक्षा जवान लगे होते हैं। करीब चार NSG कमांडो और दो से तीन गांडियां शामिल होती हैं। पुलिस सलमान खान को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रही है।