×

रेप्ड वुमन स्टेटमेंट पर माफी के बजाय आया सलमान का ये जवाब, पढ़ें आप भी

shalini
Published on: 24 Jun 2016 12:17 PM IST
रेप्ड वुमन स्टेटमेंट पर माफी के बजाय आया सलमान का ये जवाब, पढ़ें आप भी
X

मैड्रिड: रेप रिमार्क पर कंट्रोवर्सी में घिर चुके सलमान खान की जमकर आलोचना हो रही है। सलमान खान ने अपने कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट के बाद माफ़ी नहीं मांगी है। ऊपर से बॉलीवुड के दबंग ने मजाकिया लहजे में कहा है कि उन्हें कम बोलना चाहिए क्योंकि वह जो कहते हैं, उसका गलत मतलब निकाला जाता है।

सुल्तान ने साधी हुई है चुप्पी

-सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुल्‍तान' की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान को रेप्ड वुमन के साथ जोड़कर बताया था, जिसके बाद कंट्रोवर्सी हो गई।

-लेकिन इस पर सुल्तान ने चुप्पी साध ली और इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) में भाग लेने के लिए निकल गए।

क्या कहा सलमान खान ने

-आइफा अवार्ड की शुरूआत में सलमान ने कहा, ‘मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा क्योंकि इन दिनों मैं जितना कम बोलूं ठीक रहेगा'।

-बता दें कि उनके रेप कमेंट को लेकर कई पोलिटिकल ग्रुप्स और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा माफी की मांग की गई है।

-इसके बावजूद सलमान ने अब तक कोई माफ़ी नहीं मांगी है।

-आपको बता दें कि विवाद बढ़ने पर पिता सलीम खान ने सामने आकर माफी मांगी थी।



shalini

shalini

Next Story