×

Salman Khan और Sanjay Dutt की हॉलीवुड फिल्म The Seven Dogs के सेट से उनका वीडियो हुआ लीक देखें

Salman Khan Sanjay Dutt Hollywood Movie: संजय दत्त और सलमान खान की अरबी मूवी द सेवन डॉग्स के सेट से शूटिंग का वीडियो हुआ लीक

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 Feb 2025 10:04 AM IST
Sanjay Dutt Salman Khan Arabic Movie The Seven Dogs Video Leak (Image Credit-Social Media)
X

Salman Khan Sanjay Dutt Hollywood Movie Video: सलमान खान और संजय दत्त की अरबी भाषा की थ्रिलर द सेवन डॉग्स के लिए अपने कैमियों की शूटिंग पूरी कर ली है। सऊदी अरब में शूट की जा रही है इस फिल्म का निर्देशन आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह कर रहे हैं, जिन्हें बैड बॉयज: राइड ऑर डाई (2004) के लिए जाना जाता है। सलमान खान के साथ फिल्म में मिस्त्र के एक्टर करीम अब्देल अजीज और अहमद एज लीड रोल में है। सलमान खान ने 17 फरवरी को अपने सीक्वेंस की शूटिंग शुरू की और हालहि में सेट से एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) नजर आ रहे हैं।

सलमान खान संजय दत्त की अरबी फिल्म द सेवन डॉग्स का वीडियो लीक (Sanjay Dutt Salman Khan Arabic Movie The Seven Dogs Video Leak)-

मिड-डे की एक रिपोर्ट से पता चला था कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सलमान खान(Salman Khan) एक साथ एक हॉलीवुड फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दोनों कैमियो करेंगे। जिसकी शूटिंग दुबई में की जाएगी। तो वहीं दोनों ने रियाद के एक व्यस्त बाजार के पास एक खलनायक के अड्डे पर फिल्मों की शूटिंग की है। फिल्म का नाम द सेवन डॉग्स है। इस फिल्म को सऊदी अरब के मनोरंजन उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति और सलमान खान के करीबी दोस्त तुर्की अल-शेख का समर्थन प्राप्त है। अल-शेख ने The Seven Dogs Movie लिखी है। इस फिल्म की देखरेख कर रहे हैं। जिसे आज तक की सबसे मंहगी अरबी भाषा की फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म का उद्देश्य वैश्विक प्रभावों को एक साथ लाना है। जिससे अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में बॉलीवुड की उपस्थिति और मजबूत होगी।

फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें सलमान खान और संजय दत्त एक ऑटो के पास नजर आ रहे हैं। तो वहीं सलमान खान ने ऑटो ड्राइवर की ड्रेस पहनी हुई है। संजय दत्त और सलमान खान वहाँ मौजूद लोगों के गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। सेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story